बीकानेर. प्रदेश में शुक्रवार से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 शुरू की गई. जिसको लेकर पूरे प्रदेश की तरह बीकानेर में भी परीक्षा में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. बीकानेर में 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा में पहली पारी में 6 हजार 803 और दूसरी पारी में 7 हजार 58 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, बीकानेर में पहली पारी में 70 फीसदी और दूसरी पारी में 73 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.
बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन में बीकानेर में 58 हजार 32 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं और पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है. कोरोना की एडवाइजरी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण व्यवस्था की गई थी. परीक्षा केंद्रों पर हर व्यक्ति को पुलिस की ओर से मास्क उपलब्ध करवाया गया. वहीं, सैनिटाइजर के साथ ही टेंपरेचर गन से हर व्यक्ति का टेंपरेचर जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
पढ़ें- बीकानेर: बीजेपी नेता के भतीजे के घर फायरिंग करने का मुख्य आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
इस दौरान पूर्व में दी गई सूचना के बावजूद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी लॉकेट, चैन और महिला अभ्यर्थी पायजेब, चैन पहन कर आई, जिनको परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उतरवाकर ही परीक्षा में प्रवेश दिया.