बीकानेर. निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को बीकानेर में भाजपा ने जहां अपने सभी 80 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, वहीं कांग्रेस ने सीधी सूची जारी करने की बजाए बीच का रास्ता निकालते हुए प्रत्याशियों को फोन पर सूचना दी और सिंबल जारी किए. बता दें कि सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भी दाखिल किए. हालांकि, अधिकांश प्रत्याशी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बीकानेर में भाजपा और कांग्रेस की संभावित प्रत्याशियों से नामांकन के बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. पिछले 5 साल नगर निगम में विपक्ष में रही कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार ने भी लगातार तीसरी बार पार्षद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, भाजपा ने जहां पहले स्थानीय निवासी को ही टिकट में प्राथमिकता देने की बात कही थी. तो जारी की गई इस सूची में कुछ वार्डों में फेरबदल भी देखने को मिला.
पढ़ें- बांसवाड़ाः निकाय चुनाव के 50 प्रत्याशी को चुके फाइनल, हाईकमान करेगी सूची जारी
कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे जावेद पड़िहार ने कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा के बोर्ड के रहने के दौरान बीकानेर विकास के मायने में 10 साल पीछे चला गया है. वहीं, भाजपा के प्रत्याशियों का कहना है कि पिछले 5 सालों में बहुत काम हुआ है और इसका फायदा होने आने वाले चुनाव में मिलेगा. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के भी सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सोमवार को उनके निवास पर भाजपा के टिकट से वंचित प्रत्याशियों ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि भाटी मंगलवार को अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.