बीकानेर. बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर लगातार होते हादसों के बाद शुक्रवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा राजमार्ग पर निकले और हाइवे पर तैनात इंटरसेप्टर को चेक किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर और एसपी ने हाइवे से गुजर रहे वाहनों की बताई जा रही स्पीड को भी चेक किया. वहीं कलेक्टर ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को ओवरस्पीड वाहनों को लेकर कड़ी निगरानी करने और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः जालोर में 4 में से 3 पंचायत समितियों के चुनाव स्थगित, संशोधन कार्यक्रम जारी
गौरतलब है कि जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और पिछले दो महीने में करीब 60 लोगों की बीकानेर में सड़क हादसों में मौत हो गई. गुरुवार को राजलदेसर के पास हुए हादसे में बीकानेर के सुभाषपुरा निवासी आठ दोस्तों की मौत हो गई थी.