बीकानेर. कोरोना संक्रमण के बाद अब अस्पतालों में भी धीरे-धीरे मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एक पत्र लिखकर संभाग के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू के साथ ही सीमावर्ती जिले नागौर के जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस आशय की सूचना दी कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अब कोविड मरीजों को रेफर न किया जाए.
पत्र में कलेक्टर नमित मेहता ने साफ तौर पर बताया, पीबीएम अस्पताल में अब क्षमता से अधिक कोविड मरीज भर्ती हैं और पीबीएम अस्पताल अपनी पूर्ण क्षमता से काम कर रहा है. ऐसे में बीकानेर पीबीएम अस्पताल में अन्य जिलों से आए मरीजों को एडमिट नहीं किए जाने से उन्हें परेशानी हो सकती है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए जाए कि वह पीबीएम अस्पताल के लिए मरीजों को रेफर नहीं करें.
यह भी पढ़ें: बीकानेर में शनिवार को कोरोना से राहत, पहली बार रिकवरी ज्यादा...मौत एक भी नहीं
हालांकि, कलेक्टर के इस पत्र के बाद जयपुर स्तर पर इस को लेकर चर्चा हुई और जिसके बाद इस पत्र के संदर्भ में दोबारा एक संशोधित पत्र सभी जिला कलेक्टर को भेजते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप हल्के लक्षण वाले और गंभीर अवस्था नहीं होने वाले कोविड- 19 मरीजों के लिए जिला स्तर पर ही उपचार की व्यवस्था है. ऐसे में केवल गंभीर मरीजों को ही पीबीएम अस्पताल रेफर किया जाए.