ETV Bharat / city

बीकानेर पीबीएम अस्पताल में मरीजों को लेकर कलेक्टर ने पहले किए आदेश, अब किए संशोधन

कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों की हालत भी अब नाजुक होती जा रही है. शनिवार को उसकी बानगी बीकानेर जिला कलेक्टर के आदेश से साफ नजर आई, जिसमें संभाग के सभी जिलों के साथ ही के साथ ही अन्य जिलों के मरीजों को बीकानेर नहीं रेफर करने के लिए पत्र लिखा. हालांकि, कुछ देर बाद ही इस पत्र को संशोधन करते हुए गंभीर मरीजों को रेफर करने और सामान्य स्तर के मरीजों को रेफर नहीं करने की बात कही गई है.

बीकानेर पीबीएम अस्पताल  बीकानेर न्यूज  बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता  Collector Namit Mehta letter  Bikaner PBM Hospital  Bikaner News  Bikaner District Collector Namit Mehta
पहला जारी हुआ पत्र
author img

By

Published : May 2, 2021, 2:33 AM IST

बीकानेर. कोरोना संक्रमण के बाद अब अस्पतालों में भी धीरे-धीरे मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एक पत्र लिखकर संभाग के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू के साथ ही सीमावर्ती जिले नागौर के जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस आशय की सूचना दी कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अब कोविड मरीजों को रेफर न किया जाए.

बीकानेर पीबीएम अस्पताल  बीकानेर न्यूज  बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता  Collector Namit Mehta letter  Bikaner PBM Hospital  Bikaner News  Bikaner District Collector Namit Mehta
संशोधित पत्र

पत्र में कलेक्टर नमित मेहता ने साफ तौर पर बताया, पीबीएम अस्पताल में अब क्षमता से अधिक कोविड मरीज भर्ती हैं और पीबीएम अस्पताल अपनी पूर्ण क्षमता से काम कर रहा है. ऐसे में बीकानेर पीबीएम अस्पताल में अन्य जिलों से आए मरीजों को एडमिट नहीं किए जाने से उन्हें परेशानी हो सकती है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए जाए कि वह पीबीएम अस्पताल के लिए मरीजों को रेफर नहीं करें.

बीकानेर पीबीएम अस्पताल  बीकानेर न्यूज  बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता  Collector Namit Mehta letter  Bikaner PBM Hospital  Bikaner News  Bikaner District Collector Namit Mehta
पहला जारी हुआ पत्र

यह भी पढ़ें: बीकानेर में शनिवार को कोरोना से राहत, पहली बार रिकवरी ज्यादा...मौत एक भी नहीं

हालांकि, कलेक्टर के इस पत्र के बाद जयपुर स्तर पर इस को लेकर चर्चा हुई और जिसके बाद इस पत्र के संदर्भ में दोबारा एक संशोधित पत्र सभी जिला कलेक्टर को भेजते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप हल्के लक्षण वाले और गंभीर अवस्था नहीं होने वाले कोविड- 19 मरीजों के लिए जिला स्तर पर ही उपचार की व्यवस्था है. ऐसे में केवल गंभीर मरीजों को ही पीबीएम अस्पताल रेफर किया जाए.

बीकानेर. कोरोना संक्रमण के बाद अब अस्पतालों में भी धीरे-धीरे मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एक पत्र लिखकर संभाग के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू के साथ ही सीमावर्ती जिले नागौर के जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस आशय की सूचना दी कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अब कोविड मरीजों को रेफर न किया जाए.

बीकानेर पीबीएम अस्पताल  बीकानेर न्यूज  बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता  Collector Namit Mehta letter  Bikaner PBM Hospital  Bikaner News  Bikaner District Collector Namit Mehta
संशोधित पत्र

पत्र में कलेक्टर नमित मेहता ने साफ तौर पर बताया, पीबीएम अस्पताल में अब क्षमता से अधिक कोविड मरीज भर्ती हैं और पीबीएम अस्पताल अपनी पूर्ण क्षमता से काम कर रहा है. ऐसे में बीकानेर पीबीएम अस्पताल में अन्य जिलों से आए मरीजों को एडमिट नहीं किए जाने से उन्हें परेशानी हो सकती है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए जाए कि वह पीबीएम अस्पताल के लिए मरीजों को रेफर नहीं करें.

बीकानेर पीबीएम अस्पताल  बीकानेर न्यूज  बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता  Collector Namit Mehta letter  Bikaner PBM Hospital  Bikaner News  Bikaner District Collector Namit Mehta
पहला जारी हुआ पत्र

यह भी पढ़ें: बीकानेर में शनिवार को कोरोना से राहत, पहली बार रिकवरी ज्यादा...मौत एक भी नहीं

हालांकि, कलेक्टर के इस पत्र के बाद जयपुर स्तर पर इस को लेकर चर्चा हुई और जिसके बाद इस पत्र के संदर्भ में दोबारा एक संशोधित पत्र सभी जिला कलेक्टर को भेजते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप हल्के लक्षण वाले और गंभीर अवस्था नहीं होने वाले कोविड- 19 मरीजों के लिए जिला स्तर पर ही उपचार की व्यवस्था है. ऐसे में केवल गंभीर मरीजों को ही पीबीएम अस्पताल रेफर किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.