बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वर्चुअली बीकानेर को कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री ने पीबीएम अस्पताल में सीएम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई की तरफ से बनाए जाने वाले मेडिसिन विंग, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में साइकिलिंग वेलोड्रम का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालू और पूगल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गारबदेसर, अर्जुनसर, खिंयेरा, बेरासर, गुंसाइसर के भवनों का लोकार्पण किया.
जिला कलेक्टर नमित मेहता की तारीफ
बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता के ऑक्सीजन मित्र नवाचार की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की थी. जिसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सराहा. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि बीकानेर में ऑक्सीजन मित्र नवाचार के साथ ही डोर-टू-डोर स्टेप वैक्सीनेशन और मोबाइल वैक्सीनेशन का नवाचार बहुत अच्छा है.
क्या है ऑक्सीजन मित्र नवाचार
बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने अस्पतालों का जायजा लेने के दौरान देखा कि मरीजों के खाना खाते समय, शौच जाते समय भी ऑक्सीजन सप्लाई को बंद नहीं किया जा रहा है. जिससे ऑक्सीजन वेस्ट हो रही है. इसके बाद कलेक्टर ने 100 नर्सिंग स्टूडेंट्स को ऑक्सीजन मित्र बनाया और पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन के फ्लो की जिम्मेदारी सौंपी. ऑक्सीजन मित्रों की मॉनिटरिंग से ऑक्सीजन की खपत में काफी कमी आई. यह ऑक्सीजन मित्र नवाचार 'बीकानेर मॉडल' के नाम से मशहूर हुआ.
वर्चुअल कार्यक्रम में ये लोग भी शामिल हुए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वर्चुअल कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य जयपुर से जुड़े. केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दिल्ली से वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए.