बीकानेर. नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा विधायक मदन दिलावर बीकानेर पहुंचे. विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में एक और विवादित बयान दे डाला.
रामगंजमंड़ी विधायक ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पिछले कई दिनों से देश में कुछ लोग हिंसा पर उतारू हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस भी उन्हीं की भाषा बोल रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रद्रोही पत्थरबाज और आतंकियों से जुड़े हुए युवा भटके हुए हैं और भटके हुए युवाओं को गोली मार देनी चाहिए.
पढे़ंः भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की अशोभनीय टिप्पणी
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुत्ता पागल हो जाता है तो उसको गोली मार दी जाती है तो ऐसे ही पागल लोगों को गोली मारना ही एक विकल्प है. विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता ऐसे लोगों को भटके हुए कहते हैं और इनका समर्थन करते हैं. जबकि ऐसे लोगों के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है.
भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है. देश के विरोध में खड़े अफजल और कसाब को जी कहकर बुलाने वाले लोग ऐसे युवाओं के लिए भी हमदर्दी जता रहे हैं. जबकि ऐसे भटके हुए युवाओं के लिए हमदर्दी की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
पढे़ंः Exclusive : सचिन पायलट ने कहा- समय बदल रहा है, अब युवाओं को थमानी चाहिए देश की बागडोर
गौरतलब है कि भाजपा विधायक मदन दिलावर इससे पहले भी कई मुद्दों पर विवादित बयान दे चुके हैं. गुरुवार को ही उन्होंने बीकानेर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ एक अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी.