बीकानेर. नगर निगम की टीम ने बीकानेर में गुरुवार को अवैध पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने पॉलिथीन पर कार्रवाई करते हुए करीब 8 क्विंटल पॉलिथीन को जब्त किया है. साथ ही निगम को मिली सूचना के बाद पॉलिथीन बैग से भरे लगभग 35 कट्टों को बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार बीकानेर के रामा भवन के पास वाली गली में नगर निगम के अधिकारियों की ओर से अवैध रूप से रखी गई पॉलिथीन पर कार्रवाई की गई है. निगम की ओर से कार्रवाई के कारण आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बता दें कि नगर निगम पिछले कुछ दिनों से अवैध पॉलिथीन का भंडारण करने वालों और पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- भरतपुरः डीग नगर पालिका प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, दो दुकानों से पॉलिथीन बैग भी जब्त
नगर निगम एचओ अर्चना व्यास ने बताया कि अवैध पॉलिथीन के खिलाफ निगम की लगातार कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को इसके खिलाफ की गई कार्रवाई में करीब 8 क्विंटल अवैध पॉलिथीन पैकिंग पेपर को जब्त किया है. दरअसल, निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शहर के रामा भवन के पास एक व्यापारी की ओर से अवैध रूप से प्रतिबंधित पॉलिथीन बेची जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना की पुष्टि होने पर निगमकर्मियों ने 8 क्विंटल पॉलिथीन को जब्त किया है.