ETV Bharat / city

बीकानेर: पहले चरण के पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त ने की चर्चा

बीकानेर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने पहले चरण के पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में निर्देश दिए और कोरोना गाइडलाइन की पालना मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

Panchayat election in bikaner  bikaner, divisional commissioner meeting
राजस्थान में पहले चरण के पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:11 AM IST

बीकानेर. पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के साथ-साथ चुनाव, चुनाव करवाने वाले सभी कर्मचारियों को कोरोना से कैसे बचाया जाए इसको लेकर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने समीक्षा बैठक की. बैठक में संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के साथ-साथ चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना बचाव के लिए भी सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं. उन्होंने चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और दूसरे राज्यों से जो एंट्री प्वाइंट हैं वहां कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: जैसलमेर: पंचायती राज चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में

मेहरा ने सभी ईवीएम के रेंडमाइजेशन और मतदान के दिन यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि चुनाव में जितने भी जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं उन सब के पास एक-एक ईवीएम मशीन अतिरिक्त रहे ताकी किसी मशीन में कोई खराबी हो तो तत्काल बदली जा सके. उन्होंने कहा कि ईवीएम के बदलने की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी आवश्यक रूप से होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के आदेश अधिकारियों को दिए.

बैठक में कहा गया कि अगर कोई कर्मचारी को खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत है तो उसके तुरंत बदला जाए. साथ ही संबंधित सीएमएचओ को आदेश दिए गए हैं कि वो आवश्यक दवाएं और उपकरण तैयार रखे, जिससे की तत्काल पीड़ित की जांच की जा सके. संभागीय आयुक्त ने मतदान केंद्र पर बिजली की व्यवस्था भी सुचारू रखने के आदेश दिए हैं. मेहरा ने कहा कि पूरे संभाग में अवैध शराब व अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ की जाए और लाइसेंस वाले हथियारों को जमा किया जाए. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को रिजर्व पुलिस फोर्स ऐसी जगह पर तैनात रखने के निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर तत्काल प्रभाव से फोर्स को वहां भेजा जा सके.

बीकानेर. पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के साथ-साथ चुनाव, चुनाव करवाने वाले सभी कर्मचारियों को कोरोना से कैसे बचाया जाए इसको लेकर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने समीक्षा बैठक की. बैठक में संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के साथ-साथ चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना बचाव के लिए भी सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं. उन्होंने चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और दूसरे राज्यों से जो एंट्री प्वाइंट हैं वहां कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: जैसलमेर: पंचायती राज चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में

मेहरा ने सभी ईवीएम के रेंडमाइजेशन और मतदान के दिन यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि चुनाव में जितने भी जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं उन सब के पास एक-एक ईवीएम मशीन अतिरिक्त रहे ताकी किसी मशीन में कोई खराबी हो तो तत्काल बदली जा सके. उन्होंने कहा कि ईवीएम के बदलने की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी आवश्यक रूप से होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के आदेश अधिकारियों को दिए.

बैठक में कहा गया कि अगर कोई कर्मचारी को खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत है तो उसके तुरंत बदला जाए. साथ ही संबंधित सीएमएचओ को आदेश दिए गए हैं कि वो आवश्यक दवाएं और उपकरण तैयार रखे, जिससे की तत्काल पीड़ित की जांच की जा सके. संभागीय आयुक्त ने मतदान केंद्र पर बिजली की व्यवस्था भी सुचारू रखने के आदेश दिए हैं. मेहरा ने कहा कि पूरे संभाग में अवैध शराब व अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ की जाए और लाइसेंस वाले हथियारों को जमा किया जाए. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को रिजर्व पुलिस फोर्स ऐसी जगह पर तैनात रखने के निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर तत्काल प्रभाव से फोर्स को वहां भेजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.