ETV Bharat / city

5 states election results : पांच राज्यों में हार के बाद बोले गहलोत के मंत्री भाटी, 'जनता तक हम अपनी बात नहीं पहुंचा पाए' - Congress minister on losing elections in 5 states

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का पांच राज्यों में पार्टी की करारी हार पर कहना है (Congress minister on losing elections in 5 states) कि चुनावों में कांग्रेस ने किसान और आम आदमी की आवाज को उठाया, लेकिन जनता तक बात पहुंचा नहीं सके. वहीं बीजेपी विकास की जगह धर्म, जाति पर राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत की योजनाओं का फायदा उनकी पार्टी को अगले चुनाव में मिलेगा.

Bhanwar Singh Bhati on Congress losing 5 states election
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 11:48 PM IST

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को बीकानेर के तीन दिन के दौरे पर आए. इस दौरान भाटी ने पांच राज्यों में चुनाव परिणाम और कांग्रेस की करारी हार के सवाल पर (Bhanwar Singh Bhati on Congress losing 5 states election) कहा कि निश्चित रूप से पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए विपरीत रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता की भावना व्यक्त करने का माध्यम मतदान है. जो जनादेश आया है, उसे कांग्रेस स्वीकार करती है और का सम्मान भी करती है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाटी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी सत्ता के संघर्ष में नहीं रही है. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व किसान, आम आदमी की बात करता है. इन चुनावों में भी हमने इसी को लेकर बात की, लेकिन जनता तक हम अपनी बात नहीं पहुंचा पाए. लेकिन इन परिणामों के बावजूद भी हम जनता की आवाज को उठाते रहेंगे और संसद से लेकर सड़क तक आम आदमी के लिए संघर्ष करते रहेंगे. भाजपा पर धर्म, जाति, क्षेत्र के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग विकास की बात नहीं करते हैं, बल्कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटते हैं. कांग्रेस की रीति-नीति में यह कभी नहीं रहा है.

पांच राज्यों में हार के बाद बोले गहलोत के मंत्री भाटी

पढ़ें: CM Gehlot on Assembly Election Results: 'उम्मीद के विपरीत चुनाव परिणाम आए, जनादेश को स्वीकार करते हैं'

पुरानी पेंशन को लेकर बोले: प्रदेश सरकार की ओर से बजट में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन फिर से लागू करने और छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन लागू करने के निर्णय को कांग्रेस की ओर से प्रचारित किया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव में पुरानी पेंशन लागू करने के वादे के बावजूद भी सरकार नहीं आने के सवाल पर भाटी ने कहा कि हर राज्य की परिस्थितियां अलग होती हैं. इस दौरान 2023 में कांग्रेस की सरकार वापस आने को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो योजनाएं लागू की हैं. उन्हें दूसरे राज्य भी लागू कर रहे हैं और इसका फायदा हमें चुनाव में मिलेगा.

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को बीकानेर के तीन दिन के दौरे पर आए. इस दौरान भाटी ने पांच राज्यों में चुनाव परिणाम और कांग्रेस की करारी हार के सवाल पर (Bhanwar Singh Bhati on Congress losing 5 states election) कहा कि निश्चित रूप से पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए विपरीत रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता की भावना व्यक्त करने का माध्यम मतदान है. जो जनादेश आया है, उसे कांग्रेस स्वीकार करती है और का सम्मान भी करती है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाटी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी सत्ता के संघर्ष में नहीं रही है. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व किसान, आम आदमी की बात करता है. इन चुनावों में भी हमने इसी को लेकर बात की, लेकिन जनता तक हम अपनी बात नहीं पहुंचा पाए. लेकिन इन परिणामों के बावजूद भी हम जनता की आवाज को उठाते रहेंगे और संसद से लेकर सड़क तक आम आदमी के लिए संघर्ष करते रहेंगे. भाजपा पर धर्म, जाति, क्षेत्र के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग विकास की बात नहीं करते हैं, बल्कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटते हैं. कांग्रेस की रीति-नीति में यह कभी नहीं रहा है.

पांच राज्यों में हार के बाद बोले गहलोत के मंत्री भाटी

पढ़ें: CM Gehlot on Assembly Election Results: 'उम्मीद के विपरीत चुनाव परिणाम आए, जनादेश को स्वीकार करते हैं'

पुरानी पेंशन को लेकर बोले: प्रदेश सरकार की ओर से बजट में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन फिर से लागू करने और छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन लागू करने के निर्णय को कांग्रेस की ओर से प्रचारित किया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव में पुरानी पेंशन लागू करने के वादे के बावजूद भी सरकार नहीं आने के सवाल पर भाटी ने कहा कि हर राज्य की परिस्थितियां अलग होती हैं. इस दौरान 2023 में कांग्रेस की सरकार वापस आने को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो योजनाएं लागू की हैं. उन्हें दूसरे राज्य भी लागू कर रहे हैं और इसका फायदा हमें चुनाव में मिलेगा.

Last Updated : Mar 12, 2022, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.