ETV Bharat / city

बीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:22 AM IST

मूंगफली उत्पादन में बीकानेर बड़ा स्थान रखता है. बीकानेर अनाज मंडी मूंगफली की विशिष्ट अनाज मंडी के रूप में प्रसिद्ध है और यहां बड़ी मात्रा में मूंगफली की आवक होती है. इन दिनों बीकानेर अनाज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक शुरू हो गई है. हर दिन मंडी में 80 हजार से एक लाख बोरी मूंगफली की आवक हो रही है. वहीं, मूंगफली की आवक पर कृषि विधेयक का भी कोई असर नहीं दिख रहा है.

Bikaner News, Groundnut of Bikaner, Peanut production, बीकानेर अनाज मंडी, कृषि विधयेक
बीकानेर अनाज मंडी में हो रही मूंगफली की आवक

बीकानेर. जिला मूंगफली उत्पादन में भी बड़ा स्थान रखता है. मूंगफली का सीजन के शुरू होने के साथ ही यहां सरकारी स्तर पर मूंगफली की खरीद हो रही है. साथ ही बीकानेर अनाज मंडी में बड़ी मात्रा में मूंगफली की आवक हो रही है. हर दिन मंडी में 80 हजार से एक लाख बोरी मूंगफली की आवक हो रही है. वहीं, हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक का भी कोई असर मूंगफली की आवक पर नहीं दिख रहा है.

पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

बीकानेर कच्ची आढ़त संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया कहते हैं कि मूंगफली के बाजार भाव और समर्थन मूल्य में ज्यादा अंतर नहीं है. इसलिए किसान मंडी में ही उसको बेचने में रुचि ले रहे हैं. साथ ही सरकार की ओर से टोकन व्यवस्था की प्रक्रिया देरी से शुरू की गई है, जिसके चलते किसानों ने मंडी में ही अपनी फसल लाना शुरू कर दिया है. हाल ही में सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून से मंडी में फसलों की आवक में फर्क पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मूंगफली और मूंग के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. लेकिन, गेहूं, सरसों और चने की फसल में मंडी में उपज कम आई है. इसके चलते व्यापारियों को नुकसान हुआ, वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है, लेकिन मूंगफली और मूंग के मामले में ऐसा नहीं है.

बीकानेर अनाज मंडी में हो रही मूंगफली की आवक

पढ़ें: राजस्थान : विचाराधीन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए 52 नए न्यायालयों की होगी स्थापना

गौरतलब है कि बीकानेर मूंगफली उत्पादन का बड़ा उत्पादन केंद्र है और बीकानेर अनाज मंडी मूंगफली की विशिष्ट अनाज मंडी के रूप में प्रसिद्ध है. बीकानेर अनाज मंडी में बड़ी मात्रा में मूंगफली की आवक होती है. बीकानेर से बड़ी मात्रा में प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अन्य राज्यों में मूंगफली गोटा भेजा जाता है.

बीकानेर. जिला मूंगफली उत्पादन में भी बड़ा स्थान रखता है. मूंगफली का सीजन के शुरू होने के साथ ही यहां सरकारी स्तर पर मूंगफली की खरीद हो रही है. साथ ही बीकानेर अनाज मंडी में बड़ी मात्रा में मूंगफली की आवक हो रही है. हर दिन मंडी में 80 हजार से एक लाख बोरी मूंगफली की आवक हो रही है. वहीं, हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक का भी कोई असर मूंगफली की आवक पर नहीं दिख रहा है.

पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

बीकानेर कच्ची आढ़त संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया कहते हैं कि मूंगफली के बाजार भाव और समर्थन मूल्य में ज्यादा अंतर नहीं है. इसलिए किसान मंडी में ही उसको बेचने में रुचि ले रहे हैं. साथ ही सरकार की ओर से टोकन व्यवस्था की प्रक्रिया देरी से शुरू की गई है, जिसके चलते किसानों ने मंडी में ही अपनी फसल लाना शुरू कर दिया है. हाल ही में सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून से मंडी में फसलों की आवक में फर्क पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मूंगफली और मूंग के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. लेकिन, गेहूं, सरसों और चने की फसल में मंडी में उपज कम आई है. इसके चलते व्यापारियों को नुकसान हुआ, वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है, लेकिन मूंगफली और मूंग के मामले में ऐसा नहीं है.

बीकानेर अनाज मंडी में हो रही मूंगफली की आवक

पढ़ें: राजस्थान : विचाराधीन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए 52 नए न्यायालयों की होगी स्थापना

गौरतलब है कि बीकानेर मूंगफली उत्पादन का बड़ा उत्पादन केंद्र है और बीकानेर अनाज मंडी मूंगफली की विशिष्ट अनाज मंडी के रूप में प्रसिद्ध है. बीकानेर अनाज मंडी में बड़ी मात्रा में मूंगफली की आवक होती है. बीकानेर से बड़ी मात्रा में प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अन्य राज्यों में मूंगफली गोटा भेजा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.