बीकानेर. कोरोना से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर काफी प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के डर की बजाय इसकी जागरूकता के महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम लोगों तक एक नवाचार करते हुए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया और लोगों से इसके उपयोग को लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव की शुरुआत की, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से अपनी जानकारी साझा की. संक्रमित लोगों की पहचान करने के साथ ही इसके प्रसार को रोकने में सरकार का आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च करने का उद्देश्य भी सफल रहा.
बात करें बीकानेर की तो यहां अब तक कोरोना के करीब 2800 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से करीब 300 लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से खुद को कोरोना होने की पहचान करते हुए जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बीकानेर में अब तक करीब तीन लाख से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप के उपयोगी होने की सवाल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा कहते हैं कि यह लोगों के लिए काफी लाभदायक है. अपने आसपास कोविड- 19 होने के साथ ही खुद के किसी भी तरह के लक्षण होने पर भी यह सहायक है.
![आरोग्य सेतु एप क्या है आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी कोरोना से बचाव का उपाय बीकानेर में कोरोना के मामले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा कैसे काम करता है आरोग्य सेतु एप bikaner news etv bharat news how arogya setu app works arogya setu app works information about arogya setu app what is arogya setu app corona cases in bikaner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8480143_2.jpg)
कोविड- 19 मरीज के बारे में मिलती है जानकारी...
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के साथ ही इसमें कुछ सुझाव उपयोगकर्ता से मांगे जाते हैं, जिसमें उसके स्वास्थ्य की जानकारी भी शामिल है. यदि व्यक्ति में किसी तरह के कोरोना के लक्षण हैं तो अन्य लोगों को भी इस बारे में स्वत: ही जानकारी मिल जाती है. जिन्होंने अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड किया है उन्हें आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित और इससे संबंधित लक्षण से ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी भी यह ऐप देता है.
यह भी पढ़ेंः Special: कोरोना संक्रमण काल में साइकिल राइडिंग के जरिए जनता को जागरूक कर रहे भरतपुर के युवा
यह ऐप केंद्र सरकार की ओर से लांच किया गया था, इस ऐप के लॉन्च होते ही करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया. लेकिन प्रदेश में अब तक कितने लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया, इसका डेटा राज्य सरकार के पास मौजूद नहीं है. क्योंकि इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ केंद्र के पास ही मौजूद है.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL: बीमारी के दौरान दोस्तों ने बढ़ाया हौसला तो कोरोना को दी मात
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवल गुप्ता कहते हैं कि टेक्नोलॉजी के इस जमाने में आरोग्य सेतु ऐप बहुत उपयोगी है. इसके माध्यम से हम खुद की सुरक्षा के साथ ही खुद को संक्रमण से बचाव कर सकते हैं.
![आरोग्य सेतु एप क्या है आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी कोरोना से बचाव का उपाय बीकानेर में कोरोना के मामले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा कैसे काम करता है आरोग्य सेतु एप bikaner news etv bharat news how arogya setu app works arogya setu app works information about arogya setu app what is arogya setu app corona cases in bikaner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8480143_1.jpg)
कैसे काम करता है आरोग्य सेतु ऐप?
आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि आपमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं, इसे लेकर ऐप में सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट का फीचर है, जिसके ऑप्शन में जाने के बाद ऐप आपसे कुछ सेहत संबंधी सवाल पूछेगा. उसके जवाब देकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं. वहीं केंद्र सरकार की आरोग्य सेतु एप की तर्ज पर राजस्थान सरकार ने भी कोरोना के रोकथाम के लिए राज्य सरकार के आधिकारिक मोबाइल एप राज कोविड इन्फो लांच की. इस ऐप के माध्यम से कोरोना महामारी संबंधित सूचनाएं, दिशा-निर्देश, स्वास्थ्यशाला और राज्य संबंधी आंकड़े हॉस्पिटल की जानकारी और हेल्पलाइन विवरण समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई है.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL : चाय का ठेला लगाने वाले याकूब भाटी खुद के खर्चे से कर रहे हैं शहर को सैनिटाइज
आईटी विभाग के उप निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं कि इस ऐप का काफी उपयोग है. बीकानेर में अब तक इस ऐप का काफी उपयोग है. ऐसे में धीरे-धीरे अब लोगों में भी जागरूकता बढ़ रही है. वहीं आने वाले समय में इसमें और बढ़ावा देखने को मिलेगा.