ETV Bharat / city

बीकानेरः बढ़ते टिड्डी हमले को लेकर कृषि विभाग अलर्ट, हेलीकॉप्टर से किया गया दवाइयों का छिड़काव

बीकानेर में रविवार सुबह गुंसाईसर-नापासर रोड पर 10 किमी के क्षेत्र में फैले बड़े टिड्डी दल पर हेलीकॉप्टर से छिड़काव किया गया. इस दौरान पेड़ों पर बैठी टिड्डियां और उड़ती हुई टिड्डियों को आसानी से नियंत्रित किया जा सका.

बीकानेर में टिड्डी हमला,  बीकानेर कृषि विभाग अलर्ट,  टिड्डियों का सफाया,  bikaner news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  locust attack in bikaner
कृषि विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:43 PM IST

बीकानेर. जिले में पाक सीमा से आए उड़ने वाले घुसपैठियों का हमला लगातार जारी है. इनको नियंत्रित करने में कृषि विभाग के पसीने आ रहे हैं. विभाग ने पहल करते हुए जिले में पहली बार रविवार को हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव कर टिड्डियों का सफाया करने की कवायद शुरू कर दी है.

रविवार सुबह गुंसाईसर-नापासर रोड पर 10 किमी के क्षेत्र में फैले बड़े टिड्डी दल पर हेलीकॉप्टर से छिड़काव किया गया. इस दौरान पेड़ों पर बैठी टिड्डियां और उड़ती हुई टिड्डियों को आसानी से नियंत्रित किया जा सका. इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उदयभान, टिड्डी नियंत्रण दल के एडीपीपी डॉ. जीके बुनकर आदि मौजूद रहे.

हेलीकॉप्टर से किया गया दवाइयों का छिड़काव

पढ़ेंः विधायक दल की बैठक: विधायकों ने कहा- चाहे PM या राष्ट्रपति के निवास पर

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक उदयभान ने बताया कि हम टिड्डी प्रभावित इलाकों में टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर रहे हैं. ट्रेक्टर से दवा का छिड़काव कम क्षेत्र में हो पाता है, पर हेलीकॉप्टर के जरिए कम समय में ज्यादा क्षेत्र में दवा का छिड़काव हो पाएगा. जिससे जल्द ही हमें टिड्डी नियंत्रण में सफलता मिलेगी और जिले के किसानों को टिड्डीयों के हमले से निजात मिलेगी.

गौरतलब है कि पूर्व में कृषि विभाग ड्रोन के माध्यम से भी दवा का छिड़काव करावा चुकी हैं, लेकिन बीकानेर में हेलीकॉप्टर से पहली बार ही टिड्डियों को नियंत्रित किया गया है. कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रामकिशोर मेहरा के अनुसर हेलीकॉप्टर ने रविवार सुबह जोधपुर हवाई हड्डे से उड़ान भरी थी, इसमें 220 लीटर मेलाथियान 96 प्रतिशत काम में लिया गया. यह भारतीय वायुसेवा का हेलीकॉप्टर था.

बीकानेर. जिले में पाक सीमा से आए उड़ने वाले घुसपैठियों का हमला लगातार जारी है. इनको नियंत्रित करने में कृषि विभाग के पसीने आ रहे हैं. विभाग ने पहल करते हुए जिले में पहली बार रविवार को हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव कर टिड्डियों का सफाया करने की कवायद शुरू कर दी है.

रविवार सुबह गुंसाईसर-नापासर रोड पर 10 किमी के क्षेत्र में फैले बड़े टिड्डी दल पर हेलीकॉप्टर से छिड़काव किया गया. इस दौरान पेड़ों पर बैठी टिड्डियां और उड़ती हुई टिड्डियों को आसानी से नियंत्रित किया जा सका. इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उदयभान, टिड्डी नियंत्रण दल के एडीपीपी डॉ. जीके बुनकर आदि मौजूद रहे.

हेलीकॉप्टर से किया गया दवाइयों का छिड़काव

पढ़ेंः विधायक दल की बैठक: विधायकों ने कहा- चाहे PM या राष्ट्रपति के निवास पर

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक उदयभान ने बताया कि हम टिड्डी प्रभावित इलाकों में टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर रहे हैं. ट्रेक्टर से दवा का छिड़काव कम क्षेत्र में हो पाता है, पर हेलीकॉप्टर के जरिए कम समय में ज्यादा क्षेत्र में दवा का छिड़काव हो पाएगा. जिससे जल्द ही हमें टिड्डी नियंत्रण में सफलता मिलेगी और जिले के किसानों को टिड्डीयों के हमले से निजात मिलेगी.

गौरतलब है कि पूर्व में कृषि विभाग ड्रोन के माध्यम से भी दवा का छिड़काव करावा चुकी हैं, लेकिन बीकानेर में हेलीकॉप्टर से पहली बार ही टिड्डियों को नियंत्रित किया गया है. कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रामकिशोर मेहरा के अनुसर हेलीकॉप्टर ने रविवार सुबह जोधपुर हवाई हड्डे से उड़ान भरी थी, इसमें 220 लीटर मेलाथियान 96 प्रतिशत काम में लिया गया. यह भारतीय वायुसेवा का हेलीकॉप्टर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.