बीकानेर. जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में शनिवार जगदेववाला और किस्तूरिया गांव के बीच एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि कार में सवार लोग हनुमानगढ़ के डबलीराठान के निवासी थे और राजमार्ग पर ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रक में लदी अनाज की बोरियां कार पर गिर गई और इनसे दबकर कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलवाया. जिसके बाद बोरियों को हटवाया और दोनों शव को बाहर निकाला. इस टक्कर के चलते राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया. जिसके बाद ट्रक और कार को साइड कर जाम को खुलवाया गया. दोनों मृतकों के शवों को लूणकरणसर मोर्चरी रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.