ETV Bharat / city

बीकानेर में 75 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 3 की मौत - corona in bikaner

बीकानेर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कोरोना से मौत का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर गुरुवार को 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं गुरुवार अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 75 पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में अब कोरोना से कुल 54 पॉजिटिव की जान चली गई है.

covid-19 in bikaner,  बीकानेर में कोरोना बम,  बीकानेर में कोरोना विस्फोट, bikaner news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  corona in bikaner
75 पॉजिटिव केस मिले
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:37 PM IST

बीकानेर. कोरोना संक्रमण के साथ ही पॉजिटिव की मौत का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं गुरुवार को अब तक 75 नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी 64 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. जिसकी दो दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव थी और महिला को अन्य तकलीफ भी थी.

पढ़ेंः राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित

गुलजार बस्ती निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को दो अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसकी गुरुवार को मौत हो गई है. सिविल लाइंस निवासी महिला को दो दिन पहले ही उनके गांव से बीकानेर लाया गया था और जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मां है. वहीं 90 साल के तीसरे पॉजिटिव की भी गुरुवार को मौत हो गई. यह नत्थूसर गेट निवासी बताया जा रहा है.

दूसरी ओर गुरुवार को चार अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 75 पॉजिटिव सामने आए है जिनमें शहर के अलग-अलग हिस्सों से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 2356 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1688 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे रिकवर हो चुके हैं. वहीं 54 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और कुल 614 केस एक्टिव है.

पढ़ेंः स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में पढ़ने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

हालांकि बीकानेर कोरोना मृतकों के प्रतिशत करीब ढाई फीसदी है जो कि खुद चिकित्सा महकमे के लिए चिंताजनक है. वहीं राहत की बात यह है कि अधिकांश कोरोना मृतक दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे. बीकानेर में बाजार भी खुले हुए हैं और त्योहारी सीजन के चलते बाजार में लोगों की भीड़ के चलते संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 7 से सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया है और बाजार खोलने के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक छूट दी है.

बीकानेर. कोरोना संक्रमण के साथ ही पॉजिटिव की मौत का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं गुरुवार को अब तक 75 नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी 64 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. जिसकी दो दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव थी और महिला को अन्य तकलीफ भी थी.

पढ़ेंः राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित

गुलजार बस्ती निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को दो अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसकी गुरुवार को मौत हो गई है. सिविल लाइंस निवासी महिला को दो दिन पहले ही उनके गांव से बीकानेर लाया गया था और जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मां है. वहीं 90 साल के तीसरे पॉजिटिव की भी गुरुवार को मौत हो गई. यह नत्थूसर गेट निवासी बताया जा रहा है.

दूसरी ओर गुरुवार को चार अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 75 पॉजिटिव सामने आए है जिनमें शहर के अलग-अलग हिस्सों से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 2356 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1688 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे रिकवर हो चुके हैं. वहीं 54 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और कुल 614 केस एक्टिव है.

पढ़ेंः स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में पढ़ने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

हालांकि बीकानेर कोरोना मृतकों के प्रतिशत करीब ढाई फीसदी है जो कि खुद चिकित्सा महकमे के लिए चिंताजनक है. वहीं राहत की बात यह है कि अधिकांश कोरोना मृतक दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे. बीकानेर में बाजार भी खुले हुए हैं और त्योहारी सीजन के चलते बाजार में लोगों की भीड़ के चलते संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 7 से सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया है और बाजार खोलने के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक छूट दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.