बीकानेर. कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है, कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को एक बार फिर 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. हालांकि एक झुंझुनू का पॉजिटिव भी रिपोर्ट हुआ है, जिसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया है.
वहीं एब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1981 पर पुहंच गया है. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कोरोना के कुल 66 मामले सामने आए हैं. जिनमें दो पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र नोखा से रिपोर्ट हुए हैं. गुरुवार तक करीब 67 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच की जा चुकी है.
मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब 47 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं गुरुवार तक कुल पॉजिटिव 1981 में से करीब 1372 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब बीकानेर में 567 केस एक्टिव हैं. उधर बीकानेर में गुरुवार से प्लाजमा थैरिपी से कोविड के गम्भीर रोगियों का इलाज की व्यवस्था शुरू हो गई है.
पढ़ेंः Corona Upate : प्रदेश में 328 नए पॉजिटिव केस...आकड़ा पहुंचा 38,964...अबतक 650 की मौत
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना की दहशत जारी है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 15,83,792 हो चुकी है. कुल संक्रमितों में 10,20,582 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,153 हो चुकी है. वहीं, मौत का कुल आंकड़ा 663 पहुंच चुका है.