बीकानेर. कोरोना के संक्रमण की बढ़ रही चैन के बीच देश प्रदेश में सामने आ रहे नए मामलों के बीच बीकानेर के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा. शनिवार को सुबह और दोपहर बाद आई रिपोर्ट में कुल 52 सैंपल नेगेटिव आए, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने भी राहत की सांस ली.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने कहा कि अभी तक कोरोना पॉजिटिव आए रोगियों के सभी संपर्क के लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. जिसके कारण अब इम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा चलता नजर आ रहा है.
पढ़ें- REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे
वहीं, दूसरी ओर शनिवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी भर्ती कोरोना पॉजिटिव के कुल 34 मरीजों में से 4 और मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. बता दें कि अब तक बीकानेर में कुल 23 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है. पीबीएम अस्पताल में कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. संजय कोचर ने उम्मीद जताई कि बीकानेर में सभी कोरोना पॉजिटिव ठीक होंगे और सब शेष रहे पॉजिटिव की रिपोर्ट धीरे-धीरे नेगेटिव आएगी.