ETV Bharat / city

बीकानेर : भेड़-बकरी की खरीद के नाम पर ठगे 36 लाख..शातिर ठग पहले भी कर चुका 8 वारदात - vicious thug

बीकानेर का एक शातिर ठग भेड़-बकरी की खरीद के नाम पर ठगी करता है. वह आदतन ठगी करता रहा है. उसके खिलाफ ऐसे 8 मामले दर्ज हैं. जामसर थाना पुलिस ने बकरियां और भेड़ों की खरीद कर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है.

शातिर ठग गिरफ्तार
शातिर ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:55 PM IST

बीकानेर. बीकानेर के जामसर थाना पुलिस ने एक अलग ही तरह से ठगी करने के मामले में आदतन ठग को गिरफ्तार किया है. भेड़ बकरियां खरीद कर ठगी करने वाले एक आदतन ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर ठग ने 36 लाख रुपये की ठगी की है.

जामसर थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कोलायत निवासी आरोपी खिंयाराम उर्फ देवीलाल ने जामसर निवासी रामेश्वरलाल से अगस्त माह में 300 भेड़ों और बकरियों की खरीद करते हुए कुछ राशि देकर 36 लाख का सौदा किया और पांच सात-दिन में राशि देने का वादा किया.

पढ़ें- हेमा से कटरीना तक : अभिनेत्रियों पर बेहूदा सियासी तंज क्यों ? लालू से भी दो कदम आगे निकले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा..

थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि पीड़ित ने 1 सितंबर को नामजद मामला दर्ज करवाया था. जांच के दौरान मालूम हुआ कि आरोपी आदतन ठगी की वारदात करता है और पहले भी अलग अलग थाना क्षेत्रों में सात आठ वारदात कर चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों में बकरियां और भेड़ खरीद के नाम पर ठगी करने के मामले है.

बीकानेर. बीकानेर के जामसर थाना पुलिस ने एक अलग ही तरह से ठगी करने के मामले में आदतन ठग को गिरफ्तार किया है. भेड़ बकरियां खरीद कर ठगी करने वाले एक आदतन ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर ठग ने 36 लाख रुपये की ठगी की है.

जामसर थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कोलायत निवासी आरोपी खिंयाराम उर्फ देवीलाल ने जामसर निवासी रामेश्वरलाल से अगस्त माह में 300 भेड़ों और बकरियों की खरीद करते हुए कुछ राशि देकर 36 लाख का सौदा किया और पांच सात-दिन में राशि देने का वादा किया.

पढ़ें- हेमा से कटरीना तक : अभिनेत्रियों पर बेहूदा सियासी तंज क्यों ? लालू से भी दो कदम आगे निकले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा..

थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि पीड़ित ने 1 सितंबर को नामजद मामला दर्ज करवाया था. जांच के दौरान मालूम हुआ कि आरोपी आदतन ठगी की वारदात करता है और पहले भी अलग अलग थाना क्षेत्रों में सात आठ वारदात कर चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों में बकरियां और भेड़ खरीद के नाम पर ठगी करने के मामले है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.