ETV Bharat / city

CORONA: बीकानेर में 3 लाख लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग, नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार चल रहे प्रयासों के बीच हर दिन इसके पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने भी इसकी रोकथाम को लेकर हर तरह से प्रयास शुरू कर दिए हैं. बीकानेर में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया जा चुका है, लेकिन इसमें से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

बीकानेर न्यूज, covid 19
बीकानेर में 3 लाख लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:40 PM IST

बीकानेर. संक्रामक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कर्मचारियों और आमजन को घर से निकलने के लिए मना किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में लॉक डाउन भी घोषित किया हुआ है. लेकिन कोरोना की लड़ाई में चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.

बीकानेर में 3 लाख लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग

बता दें कि विदेश से आने वालों के साथ ही देश के अन्य राज्यों और महानगरों से आने वाले लोगों की जांच भी की जा रही है. साथ ही सर्दी, जुखाम, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है. बीकानेर में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया जा चुका है. चिकित्सा विभाग ने इसके लिए शहर में अलग-अलग 200 टीमों का गठन किया है, जो हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों के घरों पर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रही है.

पढ़ें- कोरोना वायरस की जंग में राज्यपाल ने भी दिया 1 माह का वेतन, राजभवन के कर्मचारी- अधिकारी भी आए मदद के लिए आगे

एक तरफ सरकार की ओर से जहां आम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है, तो वहीं कोरोना के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए नर्सिंगकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से हर दिन सुबह इसी तरह अलग टीमों की रूट वाइज ड्यूटी लगाकर उन्हें रवाना किया जाता है. साथ ही विदेश से आने वाले शख्स और देश के अन्य महानगरों और राज्यों से आए लोगों को होम आइसोलेशन के दौरान नियमित जांचने का काम भी इसी टीम के द्वारा किया जाता है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया, कि अब तक करीब शहर के 88 हजार घरों में 3 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. मीणा ने बताया कि बीकानेर में कुल 52 ऐसे लोग हैं, जो पिछले दिनों में विदेश से लौटे हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही 16 से 25 लोग ऐसे हैं जो देश के अलग-अलग भागों से बीकानेर आए हैं, उन लोगों को भी होम आइसोलेशन में घर में ही रखा गया है.

पढ़ें- COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन

मीणा ने बताया, कि बीकानेर में अब तक कुल 23 सैंपल लिए गए हैं, लेकिन वे सभी नेगेटिव आए हैं. कोरोना की आड़ में बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की हो रही कालाबाजारी को लेकर मीणा ने कहा, कि इसको लेकर सरकार ने इसका विक्रय मूल्य तय कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है और सोमवार को भी तीन स्थानों पर बीकानेर में कार्रवाई की गई है.

बीकानेर. संक्रामक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कर्मचारियों और आमजन को घर से निकलने के लिए मना किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में लॉक डाउन भी घोषित किया हुआ है. लेकिन कोरोना की लड़ाई में चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.

बीकानेर में 3 लाख लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग

बता दें कि विदेश से आने वालों के साथ ही देश के अन्य राज्यों और महानगरों से आने वाले लोगों की जांच भी की जा रही है. साथ ही सर्दी, जुखाम, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है. बीकानेर में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया जा चुका है. चिकित्सा विभाग ने इसके लिए शहर में अलग-अलग 200 टीमों का गठन किया है, जो हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों के घरों पर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रही है.

पढ़ें- कोरोना वायरस की जंग में राज्यपाल ने भी दिया 1 माह का वेतन, राजभवन के कर्मचारी- अधिकारी भी आए मदद के लिए आगे

एक तरफ सरकार की ओर से जहां आम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है, तो वहीं कोरोना के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए नर्सिंगकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से हर दिन सुबह इसी तरह अलग टीमों की रूट वाइज ड्यूटी लगाकर उन्हें रवाना किया जाता है. साथ ही विदेश से आने वाले शख्स और देश के अन्य महानगरों और राज्यों से आए लोगों को होम आइसोलेशन के दौरान नियमित जांचने का काम भी इसी टीम के द्वारा किया जाता है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया, कि अब तक करीब शहर के 88 हजार घरों में 3 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. मीणा ने बताया कि बीकानेर में कुल 52 ऐसे लोग हैं, जो पिछले दिनों में विदेश से लौटे हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही 16 से 25 लोग ऐसे हैं जो देश के अलग-अलग भागों से बीकानेर आए हैं, उन लोगों को भी होम आइसोलेशन में घर में ही रखा गया है.

पढ़ें- COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन

मीणा ने बताया, कि बीकानेर में अब तक कुल 23 सैंपल लिए गए हैं, लेकिन वे सभी नेगेटिव आए हैं. कोरोना की आड़ में बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की हो रही कालाबाजारी को लेकर मीणा ने कहा, कि इसको लेकर सरकार ने इसका विक्रय मूल्य तय कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है और सोमवार को भी तीन स्थानों पर बीकानेर में कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.