बीकानेर. गुरुवार को एक बार फिर कोरोना की 23 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. लगातार दूसरे दिन बीकानेर में कोरोना की बड़ी संख्या में रोगी सामने आए हैं. कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल से 45 की आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू हो गया. इसी के साथ बीकानेर जिले का कुल टीकाकरण दो लाख के आंकड़े को पार कर गया.
जिले में अब तक कोविड वैक्सीन की 2,09,004 डोज लगाई जा चुकी है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी पूरे माह की टीकाकरण योजना तैयार कर ली है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे अप्रैल महीने में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन टीकाकरण सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. यहां तक कि राजकीय अवकाश के दिन भी टीकाकरण जरूर होगा. मेहता द्वारा आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने शहर से लेकर गांव तक सर्वे टीमें बनाई गई है, जो प्रतिदिन घर-घर टीकाकरण का संदेश पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ें: नागौर: 45 से 59 तक की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगने का अभियान शुरू, 6.34 लाख लोगों काे 600 केंद्राें पर लगेगा टीका
पहली बार 45 प्लस आयु वालों ने 60 साल वालों को पीछे छोड़ा
गुरुवार को जिले में शहर से लेकर गांव तक 130 केंद्रों पर 9893 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि 8364 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 1529 ने दूसरी डोज लगवाई. डॉ. कश्यप ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनका जन्म 1 जनवरी 1977 या उससे पहले हुआ है, वे सभी वैक्सीन लगवाने के योग्य हो गए हैं. इसलिए गुरुवार को पहली बार टीकाकरण में 45 प्लस आयु वालों ने 60 प्लस आयु वालों को पीछे छोड़ दिया है. 45 से 59 वर्ष आयु के 4687 को पहली व 298 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई. 60 साल या अधिक आयु के 3398 बुजुर्गों को पहली व 1032 को दूसरी डोज दी गई. कोविड शील्ड वैक्सीन की 1011 और को-वैक्सीन की 7 फाइल उपयोग में ली गई.
यह भी पढ़ें: BJP के राजनेताओं व संगठन के पदाधिकारियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सबसे की टीका लगवाने की अपील
एमसीएचएन दिवस के बावजूद 105 बूथों पर टीकाकरण
जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार गुरुवार को मनाए जाने वाले एमसीएचएन दिवस को एक दिन आगे स्थगित कर दिया गया था. इसलिए शुक्रवार को गुड फ्राइडे के दिन एमसीएचएन मनाया जाएगा और बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके बावजूद शुक्रवार को कोविड टीकाकरण अभियान भी पूरे सामर्थ्य के साथ चलेगा.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू, जिले में बने है 37 सेंटर
आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित 105 बूथों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा. सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं. उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी. इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल, लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, आईजीएनपी डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पीएचसी शामिल रहेंगे. सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी. यूपीएचसी नंबर 4 पर केवल दूसरी डोज के लिए को वैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी. शुक्रवार को किसी भी उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण नहीं होगा.