ETV Bharat / city

बीकानेर में 170 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 5902 पर

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 6:28 PM IST

बीकानेर में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार को 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5902 हो गई है.

bikaner news
बीकानेर में 170 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

बीकानेर. जिले में दिनों-दिन कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी जांच रिपोर्ट में 170 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5902 हो गई है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को आए पॉजिटिव मरीज बीकानेर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो से हैं. अब जिले में 5902 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जबकि सोमवार को 85 जनों को कोविड सेंटरों से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद अब तक कुल 4683 संक्रमित कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, बीकानेर में अब 950 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें- बूंदी में कोरोना वॉरियर्स की मौत के बाद नहीं मिला मुआवजा, नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बता दें कि बीकानेर में पहली बार 170 पॉजिटिव एक साथ आए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने की बात की जाए तो, बीकानेर में पिछले एक महीने में 102 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस आंकड़े के साथ ही दुखद पहलू यह है कि बीकानेर मौतों की संख्या के लिहाज से प्रदेश में तीसरे नंबर का जिला हो गया है. जिले में मंगलवार को आए पॉजिटिव को मिलाकर अब तक कुल 5903 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. बीकानेर में अब तक 13 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

बीकानेर. जिले में दिनों-दिन कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी जांच रिपोर्ट में 170 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5902 हो गई है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को आए पॉजिटिव मरीज बीकानेर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो से हैं. अब जिले में 5902 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जबकि सोमवार को 85 जनों को कोविड सेंटरों से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद अब तक कुल 4683 संक्रमित कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, बीकानेर में अब 950 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें- बूंदी में कोरोना वॉरियर्स की मौत के बाद नहीं मिला मुआवजा, नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बता दें कि बीकानेर में पहली बार 170 पॉजिटिव एक साथ आए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने की बात की जाए तो, बीकानेर में पिछले एक महीने में 102 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस आंकड़े के साथ ही दुखद पहलू यह है कि बीकानेर मौतों की संख्या के लिहाज से प्रदेश में तीसरे नंबर का जिला हो गया है. जिले में मंगलवार को आए पॉजिटिव को मिलाकर अब तक कुल 5903 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. बीकानेर में अब तक 13 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.