भीलवाड़ा. जिले में शेष 125 पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच पदों के चुनाव चार चरणों में होंगे. इसको लेकर संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है. इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाई जाएगी.
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि निर्वाचन विभाग की लोक सूचना चारों चरणों के लिए 16 सितंबर को लागू होगी. साथ ही चुनाव घोषणा तिथि के बाद से ही निर्वाचन संबंधी कार्य संचालन से संबंधित किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का स्थानांतरण एवं पद स्थापन नहीं होगा.
पढ़ें- भीलवाड़ाः राज्य कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, वित्त विभाग के आदेशों की जलाई होली
इस चुनाव में कोविड गाइडलाइन की पालना करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं. चुनाव कार्य में लगे प्रत्येक कार्मिक को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए पाबंद किया गया है. साथ ही चुनाव के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अधिकरण कर लिया गया है. साथ ही नगर परिषद सभागार, चित्रकूट धाम सहित एमएलवी टैक्सटाइल कॉलेज को भी अधिग्रहण किया गया है.
जिले पहले चरण मे पंचायत समिति की 20 पंचायतों में चुनाव होंगे. वहीं, दूसरे चरण में आसींद पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायत और माण्डल ग्राम पंचायत की 16 ग्राम पंचायत में चुनाव आयोजित होंगे. इसी प्रकार तीसरे चरण में हुरडा पंचायत समिति की 23 पंचायत और चौथे चरण मे हुरडा पंचायत समिति की 38 पंचायत मुख्यालय पर सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के चुनाव होंगे.