भीलवाड़ा. जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांगरोप थाना प्रभारी को बदलने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. अवैध बजरी का दोहन जारी है. इस पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारी का तबादला किया जाए. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शनिवार तक कोई हल नहीं निकाला जाता है तो मंगरोप थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा.
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजू जाट ने कहा कि मंगरोप थाने में दिनोंदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. थानाधिकारी को जब इन अपराधों के बारे में सूचित करते हैं तो वो कोई ध्यान नहीं देते हैं. हमारी मांग है कि थानाधिकारी का ट्रांसफर किया जाए.
पढ़ें: प्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां
गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले के मांगरोप थाना क्षेत्र से ही होकर बनास नदी गुजरती है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद यहां बड़ी मात्रा में अवैध खनन जारी है. इसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए. शुक्रवार को उसी कड़ी में क्षेत्रवासी जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने पहुंचे.