ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: अवैध खनन के समय मलबा ढहने से दो श्रमिकों की मौत, 3 घायल - अवैध खान के ढहने से युवकों की मौत

भीलवाड़ा के गंगापुर क्षेत्र में चल रही अवैध खदान के ऊपर मलबा ढहने से पांच श्रमिक खदान में दब गए, जिससे मौके पर ही दो श्रमिकों की मौत हो गई और तीन श्रमिक घायल हो गए. जिन्हें भीलवाड़ा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

भीलवाड़ा की खबर, bhilwara news
अवैध खनन के समय मलबा ढहने से दो श्रमिकों की मौत
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:11 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में गंगापुर थाना के गलोदिया ग्राम में चल रही अवैध खान अचानक ढह गयी, जिसके कारण उसमें कार्य कर रहे 5 मजदूर मलबे में दब गए. जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस दौरान दबने के कारण 2 श्रमिकों की मौके पर ही गई, जबकि 3 घायल हो गए. जिन्हें भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतकों के शवों को गंगापुर के मोर्चरी में रखवाया गया हैं.

अवैध खनन के समय मलबा ढहने से दो श्रमिकों की मौत

पढ़ें- शिक्षा को लेकर देश का कोई भी CM गंभीर नहीं: कुमार विश्वास

बता दें कि गलोदियां ग्राम के पास ही कैलाश जाट और उदय लाल जाट फेल्‍सपार और क्‍वॉर्टज की अवैध खदान चला रहे थे. इस दौरान खान में कार्य करते समय अचानक ऊपर से मलबा नीचे सरक गया और उसके नीचे 5 मजदूर कान सिंह राजपुत, किशन कालबेलिया, नारू, शंकर और भारत दब गए. जिन्‍हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला तब तक कान सिंह राजपुत और किशन कालबेलिया की मौत हो गयी थी जबकि नारू, शंकर और भारत को घायल अवस्था में भीलवाड़ा के निजी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया.

भीलवाड़ा. जिले में गंगापुर थाना के गलोदिया ग्राम में चल रही अवैध खान अचानक ढह गयी, जिसके कारण उसमें कार्य कर रहे 5 मजदूर मलबे में दब गए. जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस दौरान दबने के कारण 2 श्रमिकों की मौके पर ही गई, जबकि 3 घायल हो गए. जिन्हें भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतकों के शवों को गंगापुर के मोर्चरी में रखवाया गया हैं.

अवैध खनन के समय मलबा ढहने से दो श्रमिकों की मौत

पढ़ें- शिक्षा को लेकर देश का कोई भी CM गंभीर नहीं: कुमार विश्वास

बता दें कि गलोदियां ग्राम के पास ही कैलाश जाट और उदय लाल जाट फेल्‍सपार और क्‍वॉर्टज की अवैध खदान चला रहे थे. इस दौरान खान में कार्य करते समय अचानक ऊपर से मलबा नीचे सरक गया और उसके नीचे 5 मजदूर कान सिंह राजपुत, किशन कालबेलिया, नारू, शंकर और भारत दब गए. जिन्‍हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला तब तक कान सिंह राजपुत और किशन कालबेलिया की मौत हो गयी थी जबकि नारू, शंकर और भारत को घायल अवस्था में भीलवाड़ा के निजी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.