भीलवाड़ा. लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा जारी है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे जा रहे हैं. रेड अलर्ट अनुशासन पखवाडे़ का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर आज भीलवाड़ा नगर परिषद और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 दुकानों को सील किया है. इन दुकानदारों पर 5 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाकर 2 दुकानों के पास भी निरस्त कर दिये गये. इस कर्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया.
नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए आज नगर परिषद टीम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवा और उपवन संरक्षक डीपी जागावत के नेतृत्व में बाजारों का निरीक्षण किया गया. इसमें 4 दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही थी. इस पर उन्हे सील करके 5 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इसके साथ ही दो दुकानों का पास भी निरस्त किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 और कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन कर भीड़ जमा करने पर प्रशासन ने शहर में दो कार्रवाई करते हुए डी मार्ट और रिलायंस मार्ट को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया. अजमेर रोड स्थित डी मार्ट में भीड़ की सूचना पर एसडीएम ओमप्रभा, रेवन्यू इंस्पेक्टर ललित लोढ़ा, निजामुद्दीन और सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया मौके पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे और शॉपिंग करते मिले.
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की मार : अस्पताल के ICU से बाईपैप मशीन ही चोरी कर ले गए
एसडीएम ने अनाउंस करवा कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद डी मार्ट का खाली करवा दिया. इसके बाद कोविड-19 और कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर डी मार्ट को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यहां भीड़ होने की भी डी मार्ट की ओर से न तो प्रशासन को सूचना दी गई और न नियमों की पालना करने के प्रयास किये गये थे. इसी तरह एक अन्य कार्रवाई तहसीलदार लालाराम यादव ने अजमेर रोड़ पर ही गायत्री आश्रम क्षेत्र स्थित रिलायंस मार्ट पर की. वहां भी भीड़ थी. नियमों की अनदेखी की जा रही थी. इसके चलते रिलायंस मार्ट को भी सील कर दिया गया.