भीलवाड़ा. जहाजपुर कस्बे में बीती रात मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद मध्यरात्रि को मूसलाधार बारिश के बाद शुक्रवार अल सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ. जो लगभग 2 घंटे तक जारी रहा, जिससे क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पानी भर गया. यहां तक की बाजार में खड़ी बाइक भी पानी के सहारे बहने लग गई. वहीं कस्बे के पास से गुजरने वाली नागदी नदी में भी पानी का बहाव तेज हो गया.
यही नहीं कस्बे के सत्यनारायण मन्दिर, बस स्टैंड और कई मकानों में बरसात का पानी घुस गया. जहाजपुर कस्बे के निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि, मेरी उम्र 73 वर्ष हो गई है. मेरे जीवन के इस पड़ाव तक मैने ऐसी मूसलाधार बारिश पहले कभी नहीं देखी.
पढ़े: जयपुर में 9वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सिर्फ आज देखी जहां जहाजपुर कस्बे में पानी ही पानी हो गया. कई मकानों में पानी घुस गया और पास ही गुजरने वाली नागदी नदी भी ऊफान पर है. बावजूद इसके जिला प्रशासन कस्बे वासियों का सुध नहीं ले रहा है.