ETV Bharat / city

71वीं राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में युग चेलानी ने एक व फिरदोस ने बनाए दो रिकॉर्ड - राजस्थान तैराकी संघ

भीलवाड़ा के शाहपुरा में मंगलवार को 71वीं राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता के पहले दो नए रिकॉर्ड कायम किए गए. पहले दिन उदयपुर के युग चेलानी ने एक और भीलवाड़ा की फिरदोस ने दो नए रिकॉर्ड बनाए.

Three new records in state level swimming competition in Bhilwara
71वीं राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में युग चेलानी ने एक व फिरदोस ने बनाए दो रिकॉर्ड
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 6:15 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान तैराकी संघ की ओर से भीलवाड़ा के शाहपुरा में तरणताल पर जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित 71वीं राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता (State level Swimming competition in Bhilwara) में युग चेलानी ने एक व फिरदोस ने दो नए रिकॉर्ड बनाए.

नगर पालिका चैयरमेन रघुनंदन सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह ने की. समारोह में राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा भी मौजूद रहे. उद्घाटन अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं में तीन नए रिकॉर्ड कायम (New records in swimming competition in Bhilwara) हुए. पहले दिन उदयपुर के युग चेलानी ने एक व भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने दो नए रिकॉर्ड बनाए.

पढ़ें: स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, खुद को तैरने से नहीं रोक पाए नेताजी

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी ने कहा कि तरणताल के स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के लिए नगर पालिका से आगामी दिनों में कार्य कराया जाएगा. बारिश के कारण तरणताल तक पहुंचने में हुई परेशानी का जिक्र करते हुए सोनी ने कहा कि तरणताल तक सीसी रोड का निर्माण भी अगले तीन माह में करा दिया जाएगा. इसके लिए 15.50 लाख रुपए की अनुशंसा की है. राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि शाहपुरा में तैराकी प्रांरभ होने के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुखद है. अगली बार शाहपुरा में नेशनल टूर्नामेंट कराए जाएंगे.

पढ़ें: हादसे ने बना दिया लाचार : हौसला अब भी पैरा ओलंपिक जीतने का, पिंटू के जज्बे को सलाम

प्रतियोगिताओं के परिणाम: राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में पहले दिन 800 मीटर फ्री स्टाइल में मनु वशिष्ठ जयपुर प्रथम, आदित्य शर्मा जयपुर द्वितीय, पर्व पालीवाल उदयपुर तीसरे स्थान पर रहे. 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में युग चेलानी उदयपुर प्रथम (नया रिकॉर्ड 04.44.38), चिन्मय शर्मा उदयपुर द्वितीय, आदित्य लक्ष्कार भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर रहे. 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में फिरदोस कायमखानी भीलवाड़ा प्रथम (नया रिकॉर्ड 05.17.62), प्रणितिसिंह चौधरी जयपुर द्वितीय, उत्सवी दवे उदयपुर तीसरे स्थान पर रहे. 200 मीटर ब्रेस्ट में विधि सनाठ्य उदयपुर प्रथम, मनस्वी शर्मा जयपुर द्वितीय, लक्षिता चौधरी टोंक तीसरे स्थान पर रहे. 100 मीटर बटर फ्लाई में फिरदोस कायमखानी भीलवाड़ा प्रथम (नया रिकार्ड 01.07.03), इनिको अग्रवाल जयपुर द्वितीय व चारू शर्मा उदयपुर तीसरे स्थान पर रही.

भीलवाड़ा. राजस्थान तैराकी संघ की ओर से भीलवाड़ा के शाहपुरा में तरणताल पर जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित 71वीं राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता (State level Swimming competition in Bhilwara) में युग चेलानी ने एक व फिरदोस ने दो नए रिकॉर्ड बनाए.

नगर पालिका चैयरमेन रघुनंदन सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह ने की. समारोह में राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा भी मौजूद रहे. उद्घाटन अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं में तीन नए रिकॉर्ड कायम (New records in swimming competition in Bhilwara) हुए. पहले दिन उदयपुर के युग चेलानी ने एक व भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने दो नए रिकॉर्ड बनाए.

पढ़ें: स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, खुद को तैरने से नहीं रोक पाए नेताजी

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी ने कहा कि तरणताल के स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के लिए नगर पालिका से आगामी दिनों में कार्य कराया जाएगा. बारिश के कारण तरणताल तक पहुंचने में हुई परेशानी का जिक्र करते हुए सोनी ने कहा कि तरणताल तक सीसी रोड का निर्माण भी अगले तीन माह में करा दिया जाएगा. इसके लिए 15.50 लाख रुपए की अनुशंसा की है. राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि शाहपुरा में तैराकी प्रांरभ होने के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुखद है. अगली बार शाहपुरा में नेशनल टूर्नामेंट कराए जाएंगे.

पढ़ें: हादसे ने बना दिया लाचार : हौसला अब भी पैरा ओलंपिक जीतने का, पिंटू के जज्बे को सलाम

प्रतियोगिताओं के परिणाम: राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में पहले दिन 800 मीटर फ्री स्टाइल में मनु वशिष्ठ जयपुर प्रथम, आदित्य शर्मा जयपुर द्वितीय, पर्व पालीवाल उदयपुर तीसरे स्थान पर रहे. 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में युग चेलानी उदयपुर प्रथम (नया रिकॉर्ड 04.44.38), चिन्मय शर्मा उदयपुर द्वितीय, आदित्य लक्ष्कार भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर रहे. 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में फिरदोस कायमखानी भीलवाड़ा प्रथम (नया रिकॉर्ड 05.17.62), प्रणितिसिंह चौधरी जयपुर द्वितीय, उत्सवी दवे उदयपुर तीसरे स्थान पर रहे. 200 मीटर ब्रेस्ट में विधि सनाठ्य उदयपुर प्रथम, मनस्वी शर्मा जयपुर द्वितीय, लक्षिता चौधरी टोंक तीसरे स्थान पर रहे. 100 मीटर बटर फ्लाई में फिरदोस कायमखानी भीलवाड़ा प्रथम (नया रिकार्ड 01.07.03), इनिको अग्रवाल जयपुर द्वितीय व चारू शर्मा उदयपुर तीसरे स्थान पर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.