भीलवाड़ा. शहर में स्पेन से लौटे कोरोना वायरस के संदिग्ध को शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को 14 दिन तक घर में ही रहकर आइसोलेट रहने की सलाह दी हैं. इसके साथ ही छुट्टी देने के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र नंदा और अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने मरीज को फूल लेकर उसे बधाई दी. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी भी 29 संदिग्ध भर्ती हैं.
प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण गौड़ ने कहा कि 17 मार्च को अस्पताल में आरसी व्यास कॉलोनी निवासी महिपाल जैन को स्पेन से लौटने के बाद खांसी जुकाम की शिकायत होने पर भर्ती किया गया था, जिसके चलते उसे कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध व्यक्ति माना गया था. इनके सैंपल लेकर पहले जयपुर और बाद में पुणे भेजा गया था. इनकी दोनों ही रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण शुक्रवार को इन्हें 14 दिन तक घर पर ही रहने की सलाह के साथ ही छुट्टी दे दी गई हैं.
पढ़ें- कोरोना का असर: भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू, 3 डॉक्टर सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव
वहीं, दूसरी ओर महिपाल जैन ने कहा कि वे 10 मार्च को स्पेन से रवाना होकर दिल्ली और फिर उदयपुर से होते हुए भीलवाड़ा पहुंचा था, जिसके बाद से ही उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत होने लगी, जिसके चलते उन्होंने अस्पताल में सूचना दी, जिस पर मुझे महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. इसके बाद मेरे सैंपल लेकर पहले जयपुर भेजे गए और उसके बाद एक और सैंपल पुणे में भेजे गए. दोनों ही सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है, यहां पर दी गई चिकित्सा सेवाओं के साथ वे काफी खुश हूं.