भीलवाड़ा. राजस्थान के वरिष्ठ राजनेता व भाजपा के पूर्व मंत्री अजमेर के निकाय चुनाव के प्रभारी मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरे को अजमेर ग्रामीण क्षेत्र का प्रभारी बना रखा है. साथ ही निकाय चुनाव का भी प्रभारी बना रखा है.
जिले में नसीराबाद और पुष्कर नगरपालिका के चुनाव हुए. वहीं ब्यावर नगर परिषद के भी चुनाव हुए, जिसमें तीनों जगह हमारी पार्टी को बहुमत मिला और तीनों जगह भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनना लगभग तय है. वहीं हमने पार्षदों को खरीद-फरोख्त से बचने के लिए दूसरी जगह पर बाड़ाबंदी के तौर पर भेजा है, जिसने स्वयं ने स्वीकार किया.
यह भी पढे़ं- वार्ड परिसीमन के काम के लिए 2 दिन में घटाए 86 दिन, अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें
कालू लाल गुर्जर ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को राजस्थान में कहीं जगह कम बहुमत मिला, लेकिन जहां मैं प्रभारी था वहां तीनों जगह पार्टी ने अच्छा परफॉर्मेंस किया और हमें बहुमत मिला. हमने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के सामने अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां, केंद्र सरकार की उपलब्धियां और कांग्रेस सरकार की विफलता बताई. वर्तमान में टोल टैक्स, किसानों के बिजली बिल वापस शुरू करना, इन्हीं उपलब्धियों को बताने के बाद जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया. जिससे हमारी पार्टी को विजय श्री मिली.
गुर्जर ने कहा कि मैं जनता का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और तीनों जगह बिल्कुल भाजपा का बोर्ड बनेगा. ई जगह एक-दो निर्दलीयों को मिलाने के सवाल पर कालू लाल गुर्जर ने कहा कि जो निर्दलीय है. हमारी पार्टी के ही बागी हैं, वह हमारे घर में ही वापस आएंगे. बाड़ाबंदी के सवाल पर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि इस बार प्रोसीजर बदला है. सरकार ने गलत प्रोसीजर अपनाया है, उसे बड़ाबंदी, खेमाबंदी करने पर खरीद-फरोख्त करने का प्रोसीजर अपनाया जा सके, यह सरकार ने नियम बनाए हैं. जो गलत है.
यह भी पढे़ं- बीते 5 साल में बीजेपी बोर्ड के दौरान जितने भ्रष्टाचार हुए हैं, उनकी खुलेंगी फाइले : रतन देवासी
पहले चुनाव परिणाम के दूसरे तीसरे दिन ही निकाय प्रमुख के चुनाव हो जाते थे, लेकिन अब लंबा प्रोसीजर होने के कारण हमने भी सुरक्षित स्थान पर तीनों जगह के पार्षदों को भेज दिया है. अब देखना यह होगा कि भाजपा के पूर्व मंत्री तीनों जगह भाजपा का बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं. वह दवा निकाय प्रमुखों के मतदान के बाद सही साबित होता है या नहीं.