भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर अब प्रशासन सतर्क हो गया है, जहां हाल ही में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुई है, वहां कोरोना विस्फोट हुआ है. इसके बाद आज गंगापुर उपखंड अधिकारी ने कई दुकानें सील करते हुए बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाए हैं. भीलवाड़ा जिले के गंगापुर इलाके में हाल ही में उप चुनाव संपन्न हुए. उप चुनाव में काफी मात्रा में राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. यहां तक कि प्रवासी मजदूर भी यहां वोटिंग करने आए थे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर पत्र याचिका, कल होगी सुनवाई
इस बीच गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक दर्जन से अधिक दुकान सील करने की कार्रवाई की गई. वहीं बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को चालान काट कर जुर्माना वसूलते हुए पुलिस ने डंडे भी बरसाए. बुधवार को जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित सहाड़ा तहसील में 115 और गुरुवार को 78 सक्रमित पाए जाने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आज गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचौली, पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा, सहाड़ा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक,कस्बा चौकी प्रभारी रेवत सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम ने शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के दुकानदारों द्वारा दुकाने खोलने पर 1 दर्जन से अधिक दुकानें सील करने की कार्रवाई की.
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई
भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान शहर में कोविड 19 गाइडलाइन की पालना जिला प्रशासन सख्त मोड में है. शहर भर में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान बनाए जा रहे हैं. वही एसडीएम ओम प्रभा के नेतृत्व में टीम द्वारा प्रतिष्ठान को सील कर चलाना बनाय जा रहे हैं. साथ ही धूम्रपान जैसी सामानों की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सख्त रूप में आ गया है. इसके तहत आज भीलवाड़ा शहर में डेयरी बूथ की आड़ में गुटका, तंबाकू सहित अन्य सामानों की बिक्री करने वाले डेयरी बूथ को सील किया गया है.