ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, एक के बाद एक विस्फोट से आस-पास के गांवों में दहशत - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में एनएच 52 पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. एनएच 52 पर अफरा तफरी के बीच ट्रैफिक जाम हो गया. फिलहाल पुलिस, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

gas cylinder blast in bhilwara,  gas cylinder blast
भीलवाड़ा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:54 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिसके बाद ट्रक में भरे गैस सिलेंडरों में भीषण आग लग गई. आग लगने से एक-एक करके सिलेंडर विस्फोट होना शुरू हो गए. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

पढे़ं: सड़क हादसा: प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर

यह हादसा जहाजपुर उपखंड के टिकड गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हुआ. जहां रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के पलटने के बाद अचानक आग लग जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गई. सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आस-पास के गांवों में दहशत फैल गई. गैस सिलेंडरों के फटने से इनके धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

भीलवाड़ा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट

बारिश हो रही थी लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और धमाके इतने तेज थे कि फायर ब्रिगेड वालों की भी हिम्मत नहीं हुई की वो आग बुझा सकें. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिसके बाद ट्रक में भरे गैस सिलेंडरों में भीषण आग लग गई. आग लगने से एक-एक करके सिलेंडर विस्फोट होना शुरू हो गए. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

पढे़ं: सड़क हादसा: प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर

यह हादसा जहाजपुर उपखंड के टिकड गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हुआ. जहां रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के पलटने के बाद अचानक आग लग जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गई. सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आस-पास के गांवों में दहशत फैल गई. गैस सिलेंडरों के फटने से इनके धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

भीलवाड़ा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट

बारिश हो रही थी लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और धमाके इतने तेज थे कि फायर ब्रिगेड वालों की भी हिम्मत नहीं हुई की वो आग बुझा सकें. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.