भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिसके बाद ट्रक में भरे गैस सिलेंडरों में भीषण आग लग गई. आग लगने से एक-एक करके सिलेंडर विस्फोट होना शुरू हो गए. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.
पढे़ं: सड़क हादसा: प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर
यह हादसा जहाजपुर उपखंड के टिकड गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हुआ. जहां रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के पलटने के बाद अचानक आग लग जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गई. सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आस-पास के गांवों में दहशत फैल गई. गैस सिलेंडरों के फटने से इनके धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
बारिश हो रही थी लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और धमाके इतने तेज थे कि फायर ब्रिगेड वालों की भी हिम्मत नहीं हुई की वो आग बुझा सकें. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.