भीलवाड़ा. जिले में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने आमजन को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए कृषि मंडी रोड पर कोरोना का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सैनिटाइजर का प्रयोग करने, हाथ धोने और मास्क लगाने का संदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कमठाना श्रमिकों को मास्क के साथ ही आयुर्वेदिक काढ़े का भी वितरण किया. महामारी के काल में हर व्यक्ति अलग-अलग तरह से जागरूकता फैला रहा है. जिससे लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनी सुरक्षा रखें. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
वहीं, भीलवाड़ा शहर के आर के कॉलोनी के स्काउट गाइड छात्र छात्राओं ने कृषि उपज मंडी रोड पर कोरोना वायरस के पुतले का दहन किया और ये संदेश दिया कि हम यदि घर पर रहेंगे तो कोरोना वायरस से लड़ सकेंगे. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने कमठाना श्रमिकों को मास्क और आयुर्वेदिक काढ़े का भी वितरण किया.
पढ़ें- ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम करने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदः भीलवाड़ा कलेक्टर
स्काउट गाइड के छात्र भैरु बावरी ने कहा कि हमनें कोरोना वायरस का पुतला जला कर ये संदेश दिया है कि कोरोना जैसे आया है वैसे ही चला जाएगा. हमें थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है और जागरूक होने की जरूरत है. आवश्यक रूप से हम घर से बाहर निकल कर प्रशासन का सहयोग देकर इस बीमारी से लड़ सकते हैं. यदि हमनें हमारी सुरक्षा कर ली तो हम अपने परिवार की रक्षा और दूसरों की रक्षा भी कर सकेंगे. इसलिए प्रशासन का सहयोग करें और सतर्क रहें.