ETV Bharat / city

Accident At Railway Station: परिचित को नाश्ता देने के लिए चलती ट्रेन से कूदकर बुजुर्ग ने जोखिम में डाली जिंदगी, RPF के जवान ने बचाई जान - RPF jawan saved elderly Man Life

भीलवाड़ा में परिचित यात्री को नाश्ता देने के लिए एक बुजुर्ग ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. प्लेटफार्म पर ऑन ड्यूटी स्टॉफ गुलजारी लाल ने बिना समय गवाएं उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया. घटना का पूरा वाक्य रेलवे स्टेशन (Bhilwara Railway Station) पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.

Accident At Railway Station
Accident At Railway Station
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:31 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में रविवार को परिचित के नाश्ते के लिए जान को जोखिम में डालने का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शहर के बापूनगर निवासी बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहे परिचित के लिए नाश्ता लेकर गया था, लेकिन परिचित नहीं मिला और ट्रेन भी चल पड़ी. ऐसे में घबराये बुजुर्ग ने पहले नाश्ता प्लेटफार्म पर फैंका और फिर चलती ट्रेन से कूद गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उसका हाथ पकड़ कर उसे ट्रेन के नीचे आने से पहले खींच लिया. जिससे उसकी जान बच गई.

ऑन ड्यूटी स्टॉफ ने बचाई जान

आरपीएफ इंचार्ज महावीरप्रसाद खोईवाल ने बताया कि रविवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन (Bhilwara Railway Station) पर उन्होंने ड्यूटी स्टॉफ के साथ सवारी गाड़ी 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को भीलवाड़ा आगमन पर अटैंड किया. इसके बाद गाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस दौरान बापू नगर निवासी जॉनी सिंधी ने अजमेर की ओर रवाना हुई इस चलती गाड़ी से पहले नाश्ता बाहर फैंका और फिर नीचे कूद गया. इस दौरान वहां प्लेटफार्म पर ऑन ड्यूटी स्टॉफ गुलजारी लाल ने बिना समय गवाएं उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया.

चलती ट्रेन से कूदकर बुजुर्ग ने जोखिम में डाली जिंदगी

यह भी पढ़ें- Dholpur kid suffocates in car : कार में रखी माचिस से बच्चे ने सीट में लगाई आग, दम घुटने से बिगड़ी तबीयत

परिचित यात्री को नाश्ता देने के लिए आया था बुजुर्ग

हादसे में युवक के चेहरे हाथ, पैर पर खरोंच आई है. पूछताछ में उसने बताया की वह गाड़ी में सफर कर रहे परिचित यात्री को नाश्ता देने के लिए आया था. उनसे बताया कि वह प्लेट फार्म टिकिट लेकर स्टेशन पहुंचा था. उसने नाश्ता देने के लिए गाड़ी में परिचित को ढूंढा लेकिन नहीं मिला, इस दौरान ट्रेन चल गई. जॉनी गाड़ी से नाश्ता बाहर फैंकते हुये गाड़ी से बाहर कूद गया. बाद में उसे एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया.

भीलवाड़ा. जिले में रविवार को परिचित के नाश्ते के लिए जान को जोखिम में डालने का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शहर के बापूनगर निवासी बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहे परिचित के लिए नाश्ता लेकर गया था, लेकिन परिचित नहीं मिला और ट्रेन भी चल पड़ी. ऐसे में घबराये बुजुर्ग ने पहले नाश्ता प्लेटफार्म पर फैंका और फिर चलती ट्रेन से कूद गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उसका हाथ पकड़ कर उसे ट्रेन के नीचे आने से पहले खींच लिया. जिससे उसकी जान बच गई.

ऑन ड्यूटी स्टॉफ ने बचाई जान

आरपीएफ इंचार्ज महावीरप्रसाद खोईवाल ने बताया कि रविवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन (Bhilwara Railway Station) पर उन्होंने ड्यूटी स्टॉफ के साथ सवारी गाड़ी 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को भीलवाड़ा आगमन पर अटैंड किया. इसके बाद गाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस दौरान बापू नगर निवासी जॉनी सिंधी ने अजमेर की ओर रवाना हुई इस चलती गाड़ी से पहले नाश्ता बाहर फैंका और फिर नीचे कूद गया. इस दौरान वहां प्लेटफार्म पर ऑन ड्यूटी स्टॉफ गुलजारी लाल ने बिना समय गवाएं उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया.

चलती ट्रेन से कूदकर बुजुर्ग ने जोखिम में डाली जिंदगी

यह भी पढ़ें- Dholpur kid suffocates in car : कार में रखी माचिस से बच्चे ने सीट में लगाई आग, दम घुटने से बिगड़ी तबीयत

परिचित यात्री को नाश्ता देने के लिए आया था बुजुर्ग

हादसे में युवक के चेहरे हाथ, पैर पर खरोंच आई है. पूछताछ में उसने बताया की वह गाड़ी में सफर कर रहे परिचित यात्री को नाश्ता देने के लिए आया था. उनसे बताया कि वह प्लेट फार्म टिकिट लेकर स्टेशन पहुंचा था. उसने नाश्ता देने के लिए गाड़ी में परिचित को ढूंढा लेकिन नहीं मिला, इस दौरान ट्रेन चल गई. जॉनी गाड़ी से नाश्ता बाहर फैंकते हुये गाड़ी से बाहर कूद गया. बाद में उसे एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.