भीलवाड़ा. जिले में रविवार को परिचित के नाश्ते के लिए जान को जोखिम में डालने का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शहर के बापूनगर निवासी बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहे परिचित के लिए नाश्ता लेकर गया था, लेकिन परिचित नहीं मिला और ट्रेन भी चल पड़ी. ऐसे में घबराये बुजुर्ग ने पहले नाश्ता प्लेटफार्म पर फैंका और फिर चलती ट्रेन से कूद गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उसका हाथ पकड़ कर उसे ट्रेन के नीचे आने से पहले खींच लिया. जिससे उसकी जान बच गई.
ऑन ड्यूटी स्टॉफ ने बचाई जान
आरपीएफ इंचार्ज महावीरप्रसाद खोईवाल ने बताया कि रविवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन (Bhilwara Railway Station) पर उन्होंने ड्यूटी स्टॉफ के साथ सवारी गाड़ी 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को भीलवाड़ा आगमन पर अटैंड किया. इसके बाद गाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस दौरान बापू नगर निवासी जॉनी सिंधी ने अजमेर की ओर रवाना हुई इस चलती गाड़ी से पहले नाश्ता बाहर फैंका और फिर नीचे कूद गया. इस दौरान वहां प्लेटफार्म पर ऑन ड्यूटी स्टॉफ गुलजारी लाल ने बिना समय गवाएं उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया.
परिचित यात्री को नाश्ता देने के लिए आया था बुजुर्ग
हादसे में युवक के चेहरे हाथ, पैर पर खरोंच आई है. पूछताछ में उसने बताया की वह गाड़ी में सफर कर रहे परिचित यात्री को नाश्ता देने के लिए आया था. उनसे बताया कि वह प्लेट फार्म टिकिट लेकर स्टेशन पहुंचा था. उसने नाश्ता देने के लिए गाड़ी में परिचित को ढूंढा लेकिन नहीं मिला, इस दौरान ट्रेन चल गई. जॉनी गाड़ी से नाश्ता बाहर फैंकते हुये गाड़ी से बाहर कूद गया. बाद में उसे एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया.