ETV Bharat / city

आरएलपी के प्रत्याशी बद्री लाल जाट ने किया मतदान, कहा कोरोना गाइडलाइन के तहत करे मतदान

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:24 PM IST

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जहां आरएलपी के प्रत्याशी बद्री लाल जाट ने अपने परिवार के साथ उनके पैतृक गांव तिरोली में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर ही चुनाव मैदान में जनता के बीच गए थे और आज मतदान के दिन कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही ही मतदान की अपील कर रहे हैं.

आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने किया मतदान, RLP candidate Badrilal Jat voted
आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने किया मतदान

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जहां 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. आरएलपी के उम्मीदवार बद्री लाल जाट ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उनके पैतृक ग्राम तिरौली में मतदान किया. आरएलपी के प्रत्याशी बद्रीलाल जाट मतदान करने पहुंचे.

आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने किया मतदान

आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव में हम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा के साथ ही ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए थे, क्योंकि क्षेत्र में बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है, मैं यहां विजय होता हूं तो मूलभूत सुविधा की ओर ध्यान दूंगा. वहीं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तमाम मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान करने की अपील कर रहा हूं. आज में मतदान करने मेरे मेरे पिता, पत्नी और बेटी के साथ आया हूं और मेरे पिता के कहने पर ही मैं चुनाव मैदान में गया हूं.

पढ़ेंः Rajasthan By-Election 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देखें सभी UPDATE LIVE

वहीं बद्रीलाल जाट की डॉक्टरी का अध्ययन कर रही बेटी ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जो सुविधा चाहिए वह मूलभूत सुविधा बिल्कुल नहीं है, यहां तक कि बेटे बेटियों में फर्क समझा जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, अगर सरकार महिला सुरक्षा की ओर ध्यान दें तो बहुत ही अच्छा रहता है. हम महिला सुरक्षा ओर बेटी सुरक्षा के नाम पर ही मतदान करने आए हैं.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जहां 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. आरएलपी के उम्मीदवार बद्री लाल जाट ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उनके पैतृक ग्राम तिरौली में मतदान किया. आरएलपी के प्रत्याशी बद्रीलाल जाट मतदान करने पहुंचे.

आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने किया मतदान

आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव में हम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा के साथ ही ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए थे, क्योंकि क्षेत्र में बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है, मैं यहां विजय होता हूं तो मूलभूत सुविधा की ओर ध्यान दूंगा. वहीं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तमाम मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान करने की अपील कर रहा हूं. आज में मतदान करने मेरे मेरे पिता, पत्नी और बेटी के साथ आया हूं और मेरे पिता के कहने पर ही मैं चुनाव मैदान में गया हूं.

पढ़ेंः Rajasthan By-Election 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देखें सभी UPDATE LIVE

वहीं बद्रीलाल जाट की डॉक्टरी का अध्ययन कर रही बेटी ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जो सुविधा चाहिए वह मूलभूत सुविधा बिल्कुल नहीं है, यहां तक कि बेटे बेटियों में फर्क समझा जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, अगर सरकार महिला सुरक्षा की ओर ध्यान दें तो बहुत ही अच्छा रहता है. हम महिला सुरक्षा ओर बेटी सुरक्षा के नाम पर ही मतदान करने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.