ETV Bharat / city

REET EXAM 2021: भीलवाड़ा में 88.94 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा...इम्तेहान के बाद रोडवेज बसों में जुटी भीड़ - Rajasthan Board of Secondary Education

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से भीलवाड़ा में आयोजित रीट (REET) परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इस दौरान दोनों पारियों में 88.94 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

रीट परीक्षा , भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण परीक्षा, भीलवाड़ा में रीट, reet exam , peaceful exam in bhilwara, Rajasthan Board of Secondary Education
भीलवाड़ा में रीट संपन्न
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 6:51 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट परीक्षा आज जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के बाद वापस लौटने के लिए बसों और रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान ईटीवी भारत से अभ्यर्थियों ने सरकार की ओर से की गई व्यवस्था के बारे में भी अनुभव साझा किए. अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर अच्छा आया और संस्कृत विषय के कुछ प्रश्न कठिन थे. फिर भी अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है. जिले में रीट परीक्षा के दौरान दोनों पारियों में 88.94% परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. प्रथम पारी में 88.18 और द्वितीय पारी में 89.71% अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज दो पारियों में रीट परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. यहां भीलवाड़ा जिले के 124 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा सकुशल संपन्न करवाने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

भीलवाड़ा में रीट संपन्न

पढ़ें. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज : बस्सी के रीट परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट होने की बात कहकर अभ्यर्थियों ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

दोनों चरणों में परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद दूसरे जिले के अभ्यर्थी रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने लगे. ईटीवी भारत की टीम भी भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड पंहुची और वहां की स्थिति का जायजा लिया. यहां अलवर ,भरतपुर और जयपुर जिले से आये अभ्यर्थी बस में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने लगे. रोडवेज बस स्टैंड पर भीलवाड़ा डिपो के चीफ मैनेजर अनिल पारीक ने भी बस में सवार अभ्यर्थियों से पूछताछ की और उनको सकुशल गंतव्य की ओर भेजा.

पढ़ें. REET EXAM: बहरोड़ में देर से शुरू हुई पहली पारी की परीक्षा दोबारा होगी, पेपर लेट मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

प्रबंधक अनिल पारीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि रीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तमाम अभ्यर्थियों को निशुल्क यहां लाया गया और अब भेजा जा रहा है. दोनों पारियों में परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी 5 बार बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया था. हमने तमाम चालक व परिचालक को अभ्यर्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखते हुए गंतव्य की ओर छोड़ने के निर्देश दिए.

वहीं परीक्षा देने आई मधु ने कहा कि मैं कोटड़ी क्षेत्र से परीक्षा देने आई हूं और बहुत अच्छी व्यवस्था है. हर 5 मिनट में बस रवाना हो रही है. हर अभ्यर्थी बस में सीट पर बैठाकर ही भेजा जा रहा है.

वहीं कोटा से परीक्षा देने आए अखिलेश ने कहा कि मैं कोटा से यहां कल आ गया था और रात को यहीं ठहरा हुआ था. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. इस बार सरकार ने निशुल्क यात्रा देने का जो फैसला किया वह बहुत ही अच्छी पहल है. आज पेपर भी अच्छा आया आया था. संस्कृत विषय के प्रश्न कठिन थे मगर फिर भी अच्छे अंक आने की उम्मीद है. जिले में 88.94% उपस्थिति रही.

भीलवाड़ा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट परीक्षा आज जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के बाद वापस लौटने के लिए बसों और रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान ईटीवी भारत से अभ्यर्थियों ने सरकार की ओर से की गई व्यवस्था के बारे में भी अनुभव साझा किए. अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर अच्छा आया और संस्कृत विषय के कुछ प्रश्न कठिन थे. फिर भी अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है. जिले में रीट परीक्षा के दौरान दोनों पारियों में 88.94% परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. प्रथम पारी में 88.18 और द्वितीय पारी में 89.71% अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज दो पारियों में रीट परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. यहां भीलवाड़ा जिले के 124 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा सकुशल संपन्न करवाने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

भीलवाड़ा में रीट संपन्न

पढ़ें. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज : बस्सी के रीट परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट होने की बात कहकर अभ्यर्थियों ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

दोनों चरणों में परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद दूसरे जिले के अभ्यर्थी रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने लगे. ईटीवी भारत की टीम भी भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड पंहुची और वहां की स्थिति का जायजा लिया. यहां अलवर ,भरतपुर और जयपुर जिले से आये अभ्यर्थी बस में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने लगे. रोडवेज बस स्टैंड पर भीलवाड़ा डिपो के चीफ मैनेजर अनिल पारीक ने भी बस में सवार अभ्यर्थियों से पूछताछ की और उनको सकुशल गंतव्य की ओर भेजा.

पढ़ें. REET EXAM: बहरोड़ में देर से शुरू हुई पहली पारी की परीक्षा दोबारा होगी, पेपर लेट मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

प्रबंधक अनिल पारीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि रीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तमाम अभ्यर्थियों को निशुल्क यहां लाया गया और अब भेजा जा रहा है. दोनों पारियों में परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी 5 बार बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया था. हमने तमाम चालक व परिचालक को अभ्यर्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखते हुए गंतव्य की ओर छोड़ने के निर्देश दिए.

वहीं परीक्षा देने आई मधु ने कहा कि मैं कोटड़ी क्षेत्र से परीक्षा देने आई हूं और बहुत अच्छी व्यवस्था है. हर 5 मिनट में बस रवाना हो रही है. हर अभ्यर्थी बस में सीट पर बैठाकर ही भेजा जा रहा है.

वहीं कोटा से परीक्षा देने आए अखिलेश ने कहा कि मैं कोटा से यहां कल आ गया था और रात को यहीं ठहरा हुआ था. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. इस बार सरकार ने निशुल्क यात्रा देने का जो फैसला किया वह बहुत ही अच्छी पहल है. आज पेपर भी अच्छा आया आया था. संस्कृत विषय के प्रश्न कठिन थे मगर फिर भी अच्छे अंक आने की उम्मीद है. जिले में 88.94% उपस्थिति रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.