भीलवाड़ा. जिले के मांडल कस्बे में देवनारायण मंदिर को स्थायी रूप से दर्शनार्थियों और पूजा-अर्चना के लिए खोलने की मांग को लेकर सोमवार को हजारों की संख्या में लोग मांडल से 13 किलोमीटर का पैदल मार्च निकालते हुए भीलवाड़ा (Rally in Bhilwara for opening Dev Narayan Temple in Mandal) पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर आशीष मोदी को सौंपा.
पूजा-अर्चना के लिए खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जब कलेक्ट्री की ओर बढ़े, तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान लोगों ने जिला जेल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई. करीब 3 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद 21 लोगों की कमेटी ने कलेक्ट्रेट जाकर चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर आशीष मोदी को दिया.
पढ़ें: भीलवाड़ा में बच्चों को बांटी धर्म विरोधी किताब, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला...शिक्षिका एपीओ
लोगों ने कहा कि अगर 6 माह के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा. बता दें कि मांडल में एक विवादित स्थल जो 45 साल से बंद है. मांडल थाना प्रभारी को यहां का रिसीवर नियुक्त किया हुआ है. सवाई भोज मंदिर आसींद के महंत सुरेश दास ने कहा कि कलेक्टर ने इसके लिए एक कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है.