भीलवाड़ा. प्रदेश के गांव-गांव में जाकर ईटीवी भारत पंचायत चुनाव से पहले सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड' तैयार कर रहे है. ऐसे में भीलवाड़ा की गागेडा ग्राम पंचायत का जायजा लेकर विकास कार्यों का ब्योरा लिया. वहीं गांव में कितने विकास का काम हुए उनकी जानकारी ग्रामीणों से जुटाई गई. भले ही अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत राज चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है और ना ही प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई है. लेकिन वर्तमान सरपंच वापस चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए राजनीतिक बिसात बिछाना शुरू कर दी है.
ईटीवी भारत ने भीलवाड़ा जिले की हुरडा पंचायत समिति के गागेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत क्षेत्र का अवलोकन किया. जहां की जनता ने ईटीवी भारत को बताया कि वास्तव में गांव में पक्के निर्माण कार्य तो हुए हैं. लेकिन पेयजल की लाइन डालने से कई सड़कें टूट गई है. जिसको तुरंत दुरुस्त करवाने की आवश्यकता है. वहीं मॉडल तालाब को ग्राम पंचायत का गौरव बताया गया.
पढ़ें- सरपंच की दादागिरीः गांव की महिलाओं की लाठियों से की जमकर पिटाई, VIDEO VIRAL
एक नजर गागेडा ग्राम पंचायत पर
भीलवाड़ा जिले की गागेडा पंचायत में कुल 3000 मतदाता है. जिसमें से 1330 महिला मतदाता और 1670 पुरुष मतदाता हैं. इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में 4 गांव आते हैं. जो गागेडा, शिवनगर, रुद्रपुरा और छपिया है. इन चारों गांवों के 3000 मतदाता ग्राम पंचायत का मुखिया तय करते हैं. यह चारों गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय से 5-7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वही गांव में मॉडल तालाब बनने के कारण इस गांव की पहचान राज्य स्तर पर हुई है. हाल ही में सितंबर महीने में भीलवाड़ा आए राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने भी इस मॉडल तालाब की प्रदर्शनी को देखकर प्रशंसा की है.
ये मुख्य कारण है जिसने दी गांव को पहचान
गागेडा पूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीसी रोड बनाने सहित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मॉडल तालाब बनाने के कारण फेमस हुई है. साथ ही आजादी के बाद पूरे गांव में पानी की भीषण समस्या थी. लेकिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रत्येक गली-मोहल्ले में पेयजल की लाइन बिछाने के साथ ही प्रत्येक घर में नल की लाइन डाली गई है. जिससे गांव का विकास तेज हुआ है.
पढ़ें- करौली : दबंगों ने गांव के ही सरपंच के घर में लगाई आग
ईटीवी भारत से गागेडा पंचायत सरंपच की बात
गागेडा ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच हस्तीमल चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरा उद्देश्य गांव का विकास करना है. वहीं उन्होंने बताया कि मॉडल तालाब बनाया जो हाल ही में भीलवाड़ा आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उस तालाब के मॉडल को देखकर प्रशंसा की. साथ ही जहां से भी फंड पास हुए उनको धरातल पर लगाकर गांव के चहुमुखी विकास करवाया. वहीं गांव में आजादी के बाद पेयजल की भारी समस्या थी. जिसके लिए पेयजल लाइन बिछाई गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में 4 गांव आते हैं गागेड़ा, शिव नगर, रुद्रपुरा व छपिया गांव है. इन सभी गांव में पक्के रोड बनवाए गए. वहीं मॉडल तालाब के पास आधुनिक पार्क बनाया. जिसमें आम लोग आसानी से घूम सकें.
विपक्ष उम्मीदवार ने भी की सरपंच की तारीफ
वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच हस्तीमल चौधरी के विपक्ष में चुनाव लड़े सुखानाथ योगी ने बताया कि वास्तव में सरपंच हस्तीमल चौधरी ने गांव में विकास करवाया. उन्होंने कहा कि भले ही मैं उनके सामने उम्मीदवार था. लेकिन में पराजित हो गया. लेकिन हम सब गांव के विकास में एक साथ एक जाजम पर बैठकर विकास में कोई अवरोध पैदा नहीं होने देते हैं. इसलिए वास्तव में गांव का विकास करवाया.
पढ़ें- आपणी सरकार: सीकर नगर परिषद के 5 साल, कैसा रहा शहर का हाल...देखिए रिपोर्ट
ग्रामीणों ने जताई सरपंच के विकास कार्यों से संतुष्टि
वहीं गागेडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ने गांव में विकास किया है. गांव में सड़कें, मॉडल तालाब सहित पानी की व्यवस्था के लिए काम किया गया है. ग्राम पंचायत में तलाई का निर्माण हुआ है. मॉडल तालाब के पास पार्क बनाया गया है. लोगों ने बताया कि गांव में अच्छा काम हुआ है. लेकिन उनका कहना है कि पानी और कुछ जगहों पर सड़क की कमी है. जिसको जल्द से जल्द पूरा किया जाए. वहीं गांव में कराए गए विकास कार्य.
- पूरे गांव में सीसी रोड का निर्माण.
- पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण.
- गांव में पेयजल सप्लाई के लिए उच्च जलाशय का निर्माण.
- पूरे गांव में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नल योजना.
- गांव में मॉडल तालाब विकसित करना.
- गांव में मॉडल तालाब के पास ही पार्क.
- स्कूलों में क्लास रूम का निर्माण.
- बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल पर साफ सफाई.
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत में अब इन विकास कार्यों की दरकार है. यानी की गागेडा ग्राम पंचायत में अधूरे काम.
- पेयजल लाइन डालने के बाद टूटा हुआ रोड दुरूस्त करना.
- प्रत्येक घर में नल के पानी की शुरुआत.
- सीसी रोड से वंचित क्षेत्र में रोड निर्माण.
- गागेडा तालाब की पाल पर बाकी निर्माण पूरा.
- मॉडल तालाब के पास पार्क को और विकसित करना.
- ग्राम पंचायत के गांवों में पानी की ठोस व्यवस्था.