भीलवाड़ा. सहाड़ा उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के समर्थन में नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित किया. हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत और वसुंधरा के बीच गठबंधन है. इसीलिए गहलोत वसुंधरा से बंगला खाली नहीं करवा रहे हैं. लगता है वसुंधरा और गहलोत कॉलेज, यूनिवर्सिटी में साथ पढ़े होंगे.
पढे़ं: उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीट जीती तो भाजपा घुटने टेक देगी: प्रताप सिंह खाचरियावास
बेनीवाल ने बद्रीलाल जाट को विजयी बनाने की अपील की. एक दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बेनीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी उम्मीदवार बद्रीलाल जाट का हाथ मैंने पकड़ लिया है. जब तक बद्रीलाल जाट विधानसभा नहीं पहुंचेंगे, तब तक मैं यहां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आता रहूंगा. प्रदेश में अवैध बजरी घोटाले को लेकर गहलोत सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश का बजरी घोटाला पूरे देश में सुनाई दिया. जहां अशोक सिंघवी जैसे बड़े अधिकारी जेल में रहकर आए लेकिन किसी राजनेता पर आच नहीं आई. क्योंकि बजरी घोटाले की जांच सीबीआई नहीं प्रदेश की जांच एजेंसियों कर रही थी. प्रदेश में वसुंधरा और गहलोत का गठबंधन है. इसलिए किसी भी नेता पर आंच नहीं आयी. जहां लोकायुक्त ने घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही, लेकिन अभी तक मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सामने वाला सिविल लाइन में बंगला दिया. मुझे लगता है कि वसुंधरा व गहलोत कहीं यूनिवर्सिटी व कॉलेज में साथ पढ़े होंगे बाकी इतनी प्रीत कौन निभाता है. गहलोत की सरकार गिर रही थी, तब उनको बचाने के लिए वसुंधरा राजे ने गहलोत का साथ दिया था.