ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से करवाई जा रही है पालना

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है. उसी की तहत सोमवार को भीलवाड़ा में इसकी सख्ती से पालना करवाई जा रही है. जहां भीलवाड़ा शहर के पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि जो अनावश्यक रूप से शहर में घूम रहे हैं उनकी गाड़ियां जब्त कर चालान बनाए जा रहे हैं.

Announcement to impose public discipline Pakwada, जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना
जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:14 AM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां मुख्यमंत्री ने रविवार देर शाम जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है. उसकी सख्ती से शहर में पालना करवाई जा रही है. भीलवाड़ा शहर में लगातार कोरोना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.

जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना

वर्ष 2021 में पहली बार 550 केस रविवार को मिले थे और चार लोगों की मौत हुई थी. बीते सितंबर माह में सबसे ज्यादा 3635 पॉजिटिव आए थे. इस अप्रैल माह में भीलवाड़ा शहर में 18 दिन में 3853 पॉजिटिव मिल चुके हैं. कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है, जिले में तेजी से संख्या बढ़ रही है. अस्पताल के लगभग सभी सभी बेड लगभग फुल हो चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमितओं की संख्या 16866 हो गई है.

लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सभी जगह जन अनुशासन पकवाड़ा सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत आज भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है. वहीं ऑटो के माध्यम से जगह-जगह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

पढ़ेंः Exclusive: हां डर है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन उपचुनाव में भाजपा की ही जीत होगी: दीया कुमारी

भीलवाड़ा शहर के पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर सघन चेकिंग की जा रही है. जहां पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जहां सरकार ने जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है, उसकी हम कठोरता से पालना करा रहे हैं. जहां नाकाबंदी की गई है, जहां अनावश्यक रूप से घूमने वाले के साथ टोका - टाकी की जा रही है. साथ ही उनकी गाड़ियां जब्त कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि इस की सख्ती से पालना करवाई जाए, जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.

भीलवाड़ा. देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां मुख्यमंत्री ने रविवार देर शाम जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है. उसकी सख्ती से शहर में पालना करवाई जा रही है. भीलवाड़ा शहर में लगातार कोरोना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.

जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना

वर्ष 2021 में पहली बार 550 केस रविवार को मिले थे और चार लोगों की मौत हुई थी. बीते सितंबर माह में सबसे ज्यादा 3635 पॉजिटिव आए थे. इस अप्रैल माह में भीलवाड़ा शहर में 18 दिन में 3853 पॉजिटिव मिल चुके हैं. कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है, जिले में तेजी से संख्या बढ़ रही है. अस्पताल के लगभग सभी सभी बेड लगभग फुल हो चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमितओं की संख्या 16866 हो गई है.

लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सभी जगह जन अनुशासन पकवाड़ा सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत आज भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है. वहीं ऑटो के माध्यम से जगह-जगह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

पढ़ेंः Exclusive: हां डर है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन उपचुनाव में भाजपा की ही जीत होगी: दीया कुमारी

भीलवाड़ा शहर के पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर सघन चेकिंग की जा रही है. जहां पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जहां सरकार ने जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है, उसकी हम कठोरता से पालना करा रहे हैं. जहां नाकाबंदी की गई है, जहां अनावश्यक रूप से घूमने वाले के साथ टोका - टाकी की जा रही है. साथ ही उनकी गाड़ियां जब्त कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि इस की सख्ती से पालना करवाई जाए, जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.