भीलवाड़ा. देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां मुख्यमंत्री ने रविवार देर शाम जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है. उसकी सख्ती से शहर में पालना करवाई जा रही है. भीलवाड़ा शहर में लगातार कोरोना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.
वर्ष 2021 में पहली बार 550 केस रविवार को मिले थे और चार लोगों की मौत हुई थी. बीते सितंबर माह में सबसे ज्यादा 3635 पॉजिटिव आए थे. इस अप्रैल माह में भीलवाड़ा शहर में 18 दिन में 3853 पॉजिटिव मिल चुके हैं. कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है, जिले में तेजी से संख्या बढ़ रही है. अस्पताल के लगभग सभी सभी बेड लगभग फुल हो चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमितओं की संख्या 16866 हो गई है.
लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सभी जगह जन अनुशासन पकवाड़ा सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत आज भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है. वहीं ऑटो के माध्यम से जगह-जगह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
भीलवाड़ा शहर के पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर सघन चेकिंग की जा रही है. जहां पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जहां सरकार ने जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है, उसकी हम कठोरता से पालना करा रहे हैं. जहां नाकाबंदी की गई है, जहां अनावश्यक रूप से घूमने वाले के साथ टोका - टाकी की जा रही है. साथ ही उनकी गाड़ियां जब्त कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि इस की सख्ती से पालना करवाई जाए, जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.