भीलवाड़ा. जिले में संविधान बचाओ एकता मंच की ओर से CAA, NPR, NRC का लगातार विरोध किया जा रहा है. संगठन के पदाधिकारी ने शहर के एक निजी रिसोर्ट में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार को यह कानून वापस लेना चाहिए. पहले 7 वर्ष में नागरिकता देने का प्रायोजन था, जो वर्तमान में 5 वर्ष कर दिया गया है.
जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, तीन तलाक के सवाल पर पदाधिकारियों ने कहा कि तीन तलाक के कानून के समय भी हमने विरोध किया था. वहीं, कश्मीरी पंडितों से जुड़े सवाल पर संगठन के पदाधिकारी ने गोल मोल जवाब दिया.
पढ़ें- स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'
संगठन की तारा आहलूवालिया ने कहा कि 26 जनवरी से हम लोग शाहीनबाग की तर्ज पर भीलवाड़ा में CAA, NPR और NRC को लेकर धरने पर बैठे हैं. गृह मंत्री से बातचीत के लिए आमंत्रित करने के सवाल पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वह आमंत्रित करने में व्यवहारिकता के तौर पर तैयार नहीं हैं. वह कहते कुछ और है और व्यवहार में उनका अलग है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में मामला चलने के सवाल पर पदाधिकारियों ने कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं.