भीलवाड़ा. पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले दुकानदारों पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई की है. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने शहर की सब्जी मंडी में दो दुकानों पर दबिश देकर नकली चश्मे और पर्स बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crisis: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया
कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने कहा कि दिल्ली की ओवरसीज ट्रेडमार्क कंपनी के प्रतिनिधि ने मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाई थी कि शहर में कुछ दुकानदार उनकी कंपनी के नाम से फर्जी माल बेच रहे हैं. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर मोरपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस बीच पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधि के साथ प्रताप टॉकीज के सामने स्थित 89 शॉप पर दबिश देकर छानबीन की, जहां पुलिस ने नकली चश्मे, बेल्ट और पर्स जब्त किया और दुकानदार को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म, होटल के लिए रवाना हुए सभी मंत्री, डोटासरा ने दिखाया Victory Sign
इसी तरह पुलिस ने सब्जी मंडी स्थित बॉम्बे ऑप्टिकल पर भी दबिश देकर ओवरसीज ट्रेडमार्क कंपनी के नाम फर्जी सामान बेच दुकानदार को हिरासत में लिया. साथ ही फर्जी सामान जब्त किया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पुलिस द्वारा इससे पूछताछ की जा रही है.