भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात शहर में आज दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ जहां तेज गर्जना के साथ लगभग 15 मिनट तक कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश हुई जिससे शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली.
उमस से मिली राहत
वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर में पिछले एक सप्ताह बाद आज बादलों ने चुप्पी तोड़ी है. जहां पिछले एक सप्ताह से पारा लगभग 40 के करीब था जिससे भीषण उमस थी, लेकिन आज उमस के बीच दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और शाम होते ही भीलवाड़ा शहर में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश होने लगी. इससे मौसम सुहाना हो गया और शहर वासियों को उमस से राहत मिल गई.
पढ़ें: कोटा में हुई राहत की बारिश, 2 घंटे में गिरा 29.4mm पानी...सड़के बनी दरिया
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह पहले कहीं जगह मूसलाधार बारिश हुई जिससे किसानों ने अपने खलियान में खरीफ की फसल के रूप में ज्वार, बाजरा, ग्वार ,मूंग ,उड़द और मक्का की फसल की बुवाई कर दी थी, लेकिन अधिकांश एरिया में अभी भी किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक भीलवाड़ा शहर में मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण किसान बरसात के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन आज भीषण उमस के बीच भीलवाड़ा शहर में लगभग 15 मिनट तक कभी मुसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश हुई जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली.