भीलवाड़ा. शहर में विद्युत का रखरखाव निजी कंपनी द्वारा की जाती है. निजी कंपनी जी सिक्योर कंपनी शहर में लगे विद्युत मीटरों का बदलाव कर रही है. इसी के चलते शहर के वकील कॉलोनी और काशीपुरी में विद्युत मीटरों का बदलाव किया जा रहा है. जहां कॉलोनी वासियों ने अपने नए मीटर बदलने का विरोध दर्ज करवाया और सिक्योर मीटर नहीं बदलने की मांग की.
वहीं निजी कंपनी के कर्मचारी द्वारा अपशब्द बोलने पर विवाद और भी गहरा गया. क्षेत्रवासी एकत्रित होकर विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर मीटर नहीं बदलने की मांग की. अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एस.के. उपाध्याय प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि निजी कंपनी द्वारा विद्युत मीटर बदलने का मामला शुक्रवार को हमारे सामने आया है.
उसको लेकर हमने कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. हमने मंगलवार तक विद्युत मीटर नहीं बदले जाए, इसके लिए निजी कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं कहा कि जब यह कॉलोनी वासी संतुष्ट हो जाए, तभी विद्युत मीटर बदले जाएंगे. एस.के. उपाध्याय ने कर्मचारियों को सभ्यता से पेश आने की बात भी कही.
पढ़ेंः स्पेशल: पिता करते हैं कृष्ण भक्ति तो फिरोज क्यों नहीं बन सकता Professor...ग्रामीणों ने किया सवाल
कॉलोनी वासी आजाद शर्मा ने कहा कि हमारे मकानों के बाहर लगे विद्युत मीटर बिल्कुल सही है, लेकिन निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बेवजह विद्युत मीटर बदले जा रहे हैं. जो गलत है इसको लेकर शुक्रवार को हम समस्त एकत्रित होकर विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं हमारी मांग है कि विद्युत मीटर हमारी कॉलोनी में नहीं बदले जाए, अगर बदलते हैं तो आगे और आंदोलन किया जाएगा.