ETV Bharat / city

कृषि कानून पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अंबानी-अडाणी को पहुंचाना चाहती है फायदा - शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मेवाड़ क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसान के वोट से बनी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. साथ ही डोटासरा ने कहा कि कृषि कानून लाकर केंद्र सरकार सिर्फ अंबानी-अडाणी को फायदा देना चाहती है, क्योंकि वह 20 साल आगे का चुनावी बजट का प्रबंधन करना चाह रही है.

bhilwara news, pcc president dotasara, agriculture law
कृषि कानून पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:09 PM IST

भीलवाड़ा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दो दिवसीय दौरे पर मेवाड़ क्षेत्र में आए हैं. इस दौरान भीलवाड़ा जिले की सीमा पर गुलाबपुरा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कृषि कानून लाकर केंद्र सरकार सिर्फ अंबानी-अडाणी को फायदा देना चाहती है क्योंकि वह 20 साल आगे का चुनावी बजट का प्रबंधन करना चाह रही है. यह सरकार किसान के वोट से बनी है, लेकिन किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

कृषि कानून पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मेवाड़ क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. भीलवाड़ा जिले की सीमा पर गुलाबपुरा कस्बे में आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हथकढ़ शराब के मामले को लेकर राजेंद्र राठौड़ के बयान पर डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया को जनता ने विपक्ष में बैठाया है. उनको विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए, लेकिन वह विपक्ष का काम नहीं करके आपसी लड़ाई में समय खराब कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार जो किसान के वोट से बनी है. वह किसानों के साथ अन्याय कर रही है. अंग्रेजों के शासन के समय में अंग्रेजों ने जो अत्याचार किए, वह अत्याचार केंद्र सरकार किसानों के साथ कर रही है. प्रदेश में 25 के 25 सांसद दिए, लेकिन केंद्र से एक रुपए भी प्रदेश के लिए लेकर नहीं आए हैं. साथ ही तीन कृषि कानून लाकर केंद्र सरकार अडाणी-अंबानी को फायदा देना चाहती है, क्योंकि यह सरकार 20 साल का आगे का चुनाव बजट का प्रबंधन करना चाहती है. उन सबको समझना पड़ेगा कि अडाणी, अंबानी के बजट से सरकार नहीं बनी है, वह किसान के वोट से बनी है. केंद्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. हमारी सरकार ने कोरोना के समय बेहतर काम किया है.

निकाय चुनाव में भी जो रिजल्ट आएंगे, उसमें प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा. वहीं भीलवाड़ा जिले की सहाडा विधानसभा उपचुनाव को लेकर डोटासरा ने कहा कि चुनाव आ गया है. यह दुर्भाग्य है कि हमारे स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी नहीं रहे, लेकिन 2 वर्ष में प्रदेश सरकार ने जो कार्य किया, उसे कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ा है. वहीं कोरोना प्रबंधन से भी जनता के बीच अच्छा मैसेज गया है. इसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और सहाडा क्षेत्र में कैलाश त्रिवेदी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे और जनता भी हमें आशीर्वाद देगी.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

साथ ही प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोलने को लेकर के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि अभी कोरोना धीरे-धीरे कम होने लगा है. जब कोरोना खत्म हो जाएगा, तब प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोले जाएंगे, क्योंकि सबसे पहले हमारी प्राथमिकता बच्चे-बच्चियों को कोरोना से बचाना है. वहीं प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुप्पी साधते हुए कहा कि यह सतत प्रक्रिया है.

भीलवाड़ा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दो दिवसीय दौरे पर मेवाड़ क्षेत्र में आए हैं. इस दौरान भीलवाड़ा जिले की सीमा पर गुलाबपुरा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कृषि कानून लाकर केंद्र सरकार सिर्फ अंबानी-अडाणी को फायदा देना चाहती है क्योंकि वह 20 साल आगे का चुनावी बजट का प्रबंधन करना चाह रही है. यह सरकार किसान के वोट से बनी है, लेकिन किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

कृषि कानून पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मेवाड़ क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. भीलवाड़ा जिले की सीमा पर गुलाबपुरा कस्बे में आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हथकढ़ शराब के मामले को लेकर राजेंद्र राठौड़ के बयान पर डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया को जनता ने विपक्ष में बैठाया है. उनको विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए, लेकिन वह विपक्ष का काम नहीं करके आपसी लड़ाई में समय खराब कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार जो किसान के वोट से बनी है. वह किसानों के साथ अन्याय कर रही है. अंग्रेजों के शासन के समय में अंग्रेजों ने जो अत्याचार किए, वह अत्याचार केंद्र सरकार किसानों के साथ कर रही है. प्रदेश में 25 के 25 सांसद दिए, लेकिन केंद्र से एक रुपए भी प्रदेश के लिए लेकर नहीं आए हैं. साथ ही तीन कृषि कानून लाकर केंद्र सरकार अडाणी-अंबानी को फायदा देना चाहती है, क्योंकि यह सरकार 20 साल का आगे का चुनाव बजट का प्रबंधन करना चाहती है. उन सबको समझना पड़ेगा कि अडाणी, अंबानी के बजट से सरकार नहीं बनी है, वह किसान के वोट से बनी है. केंद्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. हमारी सरकार ने कोरोना के समय बेहतर काम किया है.

निकाय चुनाव में भी जो रिजल्ट आएंगे, उसमें प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा. वहीं भीलवाड़ा जिले की सहाडा विधानसभा उपचुनाव को लेकर डोटासरा ने कहा कि चुनाव आ गया है. यह दुर्भाग्य है कि हमारे स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी नहीं रहे, लेकिन 2 वर्ष में प्रदेश सरकार ने जो कार्य किया, उसे कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ा है. वहीं कोरोना प्रबंधन से भी जनता के बीच अच्छा मैसेज गया है. इसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और सहाडा क्षेत्र में कैलाश त्रिवेदी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे और जनता भी हमें आशीर्वाद देगी.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

साथ ही प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोलने को लेकर के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि अभी कोरोना धीरे-धीरे कम होने लगा है. जब कोरोना खत्म हो जाएगा, तब प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोले जाएंगे, क्योंकि सबसे पहले हमारी प्राथमिकता बच्चे-बच्चियों को कोरोना से बचाना है. वहीं प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुप्पी साधते हुए कहा कि यह सतत प्रक्रिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.