भीलवाड़ा. प्रतापनगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ का सट्टा पकड़ा है. इस मामले में पुलिस 11 लोगों को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जब्त किये हैं. पकड़े गये आरोपियों में दिल्ली, नेपाल के लोग भी शामिल हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के अनुसार ऑनलाइन सट्टा कारोबार की लगातार शिकायतें (Complaints of online batting business in Bhilwara) मिल रही थीं. बताया गया था कि इस अवैध कारोबार से कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं. इसके कारण चोरी, ब्याजखोरी आदि वारदातें बढ़ रही हैं. इस पर 16 पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. बीती रात प्रताप नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा एवरग्रीन कॉलोनी स्थित एक मकान में कुछ लोग इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों के जरिये सट्टा खेल रहे हैं.
पढ़ें: Fraud In Bharatpur: शादी का झांसा देकर युवक से 2 लाख की ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रताप नगर थाना उप-निरीक्षक रामस्वरुप के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने उक्त मकान पर दबिश दी. इस दौरान मौके पर 11 व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले. पुलिस ने मौके से सभी 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लैपटॉप, 6 मोबाइल, एक डोंगेल, हिसाब रजिस्टर बरामद किए. रजिस्टर में दो करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब लिखा मिला.
पुलिस ने धोखाधड़ी, षड्यंत्र व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें नेपाल निवासी योगराज खनाल, राजबहादुर, समीर खत्री, शेर बहादुर साही और दिल्ली निवासी दीपक नाई, आकाश कुमार के अलावा अभिनंदन ठाकुर, जितेन्द्र चौहान, दीपक भांभी, गिरीराज लक्षकार और लोकेश शामिल हैं.