भीलवाड़ा. भीलवाड़ा समेत प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा समेत कई शहरों में सख्ती बढ़ा दी है और रात्रि कर्फ्यू लागू किया है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर में रविवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि देश में सबसे पहले कोरोना मामले में हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना से स्थिति खराब होती जा रही है. संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार गंभीर है.
यह भी पढ़ें: ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा शहर में वापस रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. जिसको लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम के निर्देश पर रविवार से शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इसको लेकर तमाम अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू की सगन पालना के लिए निर्देश दिए हैं. पिछले 1 सप्ताह से रोजाना 100 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.