भीलवाड़ा. जिले में मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आपसी संपर्क के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आयकर आयुक्त उदयपुर आशीष वर्मा, प्रधान आयकर आयुक्त अजमेर आर एल मीणा और भीलवाड़ा के संयुक्त आयुक्त वाई आर रावल ने भाग लिया. इस दौरान चैंबर के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.
आशीष वर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री ने ऐसे प्रकरणों के समाधान के लिए विवाद से विश्वास योजना की घोषणा की है. कर सलाहकार और करदाता का दायित्व बनता है कि इस योजना का लाभ उठाकर जो वस्तु देयकर है. उसका भुगतान 31 मार्च 2020 तक करके ब्याज और पेनाल्टी से बचा जा सकता है. वहीं, वर्मा ने यह भी कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में करदाता का बहुत बड़ा योगदान है. देश के इन्फ्राट्रक्चर का विकास कर से ही होगा.
पढ़ें- भीलवाड़ाः सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
साथ ही कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से उद्योग और व्यापार बढ़ेंगे. आम आदमी के हाथ में क्रय शक्ति बढ़ेगी और देश तेजी आर्थिक विकास के नए आयाम हासिल करेगा. मेरा मानना है कि भीलवाड़ा के नागरिकों को इस साल के लिए भीलवाड़ा आयकर रेंज के टारगेट 164 करोड़ को पूरा करने के सहयोग की अपेक्षा हो सकती है.
संपर्क सभा में आयकरदाताओं, प्रमुख उद्योग, व्यापार और विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि के साथ संपर्क वार्ता करके करदाताओं की कठिनाई के साथ ही विभाग की अपेक्षा विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई. साथ ही टेक्सटाइल में मंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी टेक्सटाइल मंदी में थोड़ा उछाल आया है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में टेक्सटाइल में और ज्यादा अच्छा कार्य होगा.