भीलवाड़ा. जिले में कोरोना को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के निर्देश पर शुक्रवार से 13 अप्रैल तक 'महा कर्फ्यू' का आगाज हो चुका है. जहां शहर में 3000 पुलिसकर्मी इस महा कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जगह-जगह मौजूद रहेंगे. शहर की तमाम गलियों में बैरिकेट्स लगाकर किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.
शुक्रवार सुबह पुलिस के अधिकारी शहर में वाहन रैली निकालकर प्रत्येक गली मोहल्लों में लोगों को महा कर्फ्यू के बारे में बता रहे हैं. साथ ही यह भी अपील कर रहे हैं कि इस महा कर्फ्यू में आप अपने घर के अंदर ही रहे. जिससे भीलवाड़ा जिले से कोरोना की चेन बिल्कुल खत्म हो सके. भीलवाड़ा जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 26 मरीज है. उनमें से 13 की 2 पेज की जांच नेगेटिव आई है.
पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार ने किसानों, उद्योग और आम उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत...
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि इस महा कर्फ्यू में मै सभी भीलवाड़ा के निवासियों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि प्रशासनिक, पुलिस और डाक्टरों की टीम हमारे साथ कोरोना की चैन को खत्म करने में लगी हुई है. अब तक आप सब लोगों का अच्छा सहयोग मिला. कभी-कभी आपने डिसिप्लेन तोड़ा तो पुलिस ने भी सख्ती की. अब आपको 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू को सफल बनाना है और डिसिप्लेन में रहना होगा.
साथ ही कहा कि पिछले 3 दिनों से हमारे जिले में एक भी पॉजिटिव कोरोना का मरीज नहीं आया है. साथ ही जो पहले कोरोना के पॉजिटिव मरीज थे उनका हमारे डॉक्टर अच्छी तरह से उपचार कर रहे हैं और ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आएगी. वहीं 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. आठ नौ लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आने की संभावना है.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
कलेक्टर ने कहा कि जनता का सहयोग अब 10 दिन बहुत जरूरी है. अब 10 दिन पूर्ण बंद होगा, किसी को घर के बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. प्रशासन आपको आवश्यक वस्तुएं घर पर ही उपलब्ध करवाएगा. आपको 10 दिन पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना है. जो व्यक्ति घर से बाहर आएगा वह इस कोरोना की चैन खत्म करने में हमारे साथ नहीं है. उनसे पुलिस सख्ती से निपटेगी. साथ ही करते हुए कहा कि भीलवाड़ा को बचाने के लिए यह सहयोग करें. अगर आप साथ रहे तो सारे केस पॉजिटिव से नेगेटिव हो जाएंगे.