भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी के तौर पर पहचान रखने वाले भीलवाड़ा में लॉकडाउन की वजह से मजदूर बेहद परेशान हैं. अपनी मजबूरियों के आगे बेबस ये मजदूर रविवार को सड़क पर उतर आए और अपनी घर वापसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
विभिन्न फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले ये मजदूरों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. विरोध प्रदर्शन के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान मजदूर एक ही जगह पर बड़ी संख्या में जुट गए थे. श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम भी धरे के धरे रह गए.
वहीं, लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान एक ही जगह पर बड़ी संख्या में मजदूरों के जुटने से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. सूचना पर पहुंची एसडीएम टीना डाबी और पुलिस की समझाइश के बाद श्रमिकों को वहां से हटाया जा सका.
पढ़ें: गृह स्थान के लिए पैदल न निकलें श्रमिक, सरकार कर रही ट्रेन-बस की व्यवस्था : मुख्यमंत्री
इस मजदूरों ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री मालिकों द्वारा उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस कारण उनके सामने अब भूखे मरने की नौबत सामने आ गई है. इसके साथ ही आए दिन मकान मालिक भी उनसे किराया मांगते हुए कमरा खाली करने की कह रहे हैं. इसलिए अब घर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
वहीं, एसडीएम टीना डाबी ने कहा कि हमने श्रमिकों की समस्याओं को सुना है और उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा. घर भेजने के लिए इनकी लिस्ट मांगी है और इन्हें जल्द से जल्द घर भेजा जाएगा. वहीं, जिन श्रमिकों के घर पर खाना नहीं है, उनके घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.