ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : कल्याणम संस्थान ने बालिकाओं को दिए टैबलेट, छात्राओं के चेहरों पर छलकी खुशी - भीलवाड़ा में बालिकाओं को दिए गए टैबलेट

भीलवाड़ा में शुक्रवार को कल्याणम संस्थान ने मांडल कस्बे की 13 मेधावी और निर्धन छात्राओं को टैबलेट वितरित किए. जिसके बाद छात्राओं के चेहरों पर काफी खुशी दिखाई दी. इस कार्यक्रम के दौरान सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और संस्था के सचिव प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें, Tablets given to girls in Bhilwara
कल्याणम संस्थान ने बालिकाओं को दिए टैबलेट
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:59 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की कल्याणम संस्थान की ओर से जिले के मांडल कस्बे की 13 मेधावी और निर्धन छात्राओं को शुक्रवार को टैबलेट वितरित किए गए. इस दौरान बालिका के हाथों में जब सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और संस्था के सचिव प्रमोद तिवारी की ओर से टैबलेट दिए गए उस दौरान बालिका के चेहरे पर खुशी छलक उठी.

एक ओर कोरोना जैसी महामारी के चलते विद्यालय में बालक- बालिकाओं को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. जहां इस तकनीकी युग में भी कई विधार्थियों के पास स्मार्ट फोन और लैपटॉप नहीं होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कल्याणम संस्थान ने बालिकाओं को दिए टैबलेट

बालिकाओं की पीड़ा समझते हुए कल्याणम संस्थान की ओर से प्रतिभावान और आर्थिक दृष्टि से कमजोर 13 छात्राओं को आज टैबलेट वितरण किए गए. इस संस्था ने भीलवाड़ा जिले में 200 बालक बालिकाओं को टैबलेट वितरण करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, पूर्व में तीन जगह तो वितरित कर दिए गए और शुक्रवार को जिले के मांडल कस्बे में वितरित किए गए.

सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और संस्था के सचिव प्रमोद तिवारी ने जब बालिकाओं को टैबलेट दिए तब बालिकाओं के चेहरे पर खुशी छलक उठी और बालिकाओं के मन में ख्याल आया कि अब हम भी कोरोना जैसी महामारी के समय शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे और पढ़ लिखकर देश और गांव का नाम रौशन करेंगे.

सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से नई तकनीक का उपयोग कर अपनी पढ़ाई जारी रखें, क्योंकि छात्राओं का शिक्षा में ड्रॉपआउट प्रतिशत अधिक हैं. उसे तकनीक के माध्यम से ही कम किया जा सकता हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा माण्ड़ल के राजकीय सीनियर हायर सैकण्ड्ररी विद्यालय में कल्याणम संस्थान की ओर से प्रतिभावान और आर्थिक दृष्टि से कमजोर 13 छात्राओं को टैबलेट वितरण किए गए.

पढ़ें- भीलवाड़ा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

माण्ड़ल पंचायत समिति के प्रधान शंकरलाल कुमावत ने कल्याणम संस्थान के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया. समारोह में कल्याणम संस्थान के सचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम इस माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं जिससे मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए समर्थ लोग आगे आए. तिवारी ने दाई हलीमा ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद असलम का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कल्याणम की प्रेरणा से 100 जरूरतमंद मेधावी मुस्लिम छात्राओं को अपने ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क टैबलेट वितरण का निर्णय लिया.

भीलवाड़ा. जिले की कल्याणम संस्थान की ओर से जिले के मांडल कस्बे की 13 मेधावी और निर्धन छात्राओं को शुक्रवार को टैबलेट वितरित किए गए. इस दौरान बालिका के हाथों में जब सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और संस्था के सचिव प्रमोद तिवारी की ओर से टैबलेट दिए गए उस दौरान बालिका के चेहरे पर खुशी छलक उठी.

एक ओर कोरोना जैसी महामारी के चलते विद्यालय में बालक- बालिकाओं को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. जहां इस तकनीकी युग में भी कई विधार्थियों के पास स्मार्ट फोन और लैपटॉप नहीं होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कल्याणम संस्थान ने बालिकाओं को दिए टैबलेट

बालिकाओं की पीड़ा समझते हुए कल्याणम संस्थान की ओर से प्रतिभावान और आर्थिक दृष्टि से कमजोर 13 छात्राओं को आज टैबलेट वितरण किए गए. इस संस्था ने भीलवाड़ा जिले में 200 बालक बालिकाओं को टैबलेट वितरण करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, पूर्व में तीन जगह तो वितरित कर दिए गए और शुक्रवार को जिले के मांडल कस्बे में वितरित किए गए.

सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और संस्था के सचिव प्रमोद तिवारी ने जब बालिकाओं को टैबलेट दिए तब बालिकाओं के चेहरे पर खुशी छलक उठी और बालिकाओं के मन में ख्याल आया कि अब हम भी कोरोना जैसी महामारी के समय शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे और पढ़ लिखकर देश और गांव का नाम रौशन करेंगे.

सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से नई तकनीक का उपयोग कर अपनी पढ़ाई जारी रखें, क्योंकि छात्राओं का शिक्षा में ड्रॉपआउट प्रतिशत अधिक हैं. उसे तकनीक के माध्यम से ही कम किया जा सकता हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा माण्ड़ल के राजकीय सीनियर हायर सैकण्ड्ररी विद्यालय में कल्याणम संस्थान की ओर से प्रतिभावान और आर्थिक दृष्टि से कमजोर 13 छात्राओं को टैबलेट वितरण किए गए.

पढ़ें- भीलवाड़ा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

माण्ड़ल पंचायत समिति के प्रधान शंकरलाल कुमावत ने कल्याणम संस्थान के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया. समारोह में कल्याणम संस्थान के सचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम इस माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं जिससे मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए समर्थ लोग आगे आए. तिवारी ने दाई हलीमा ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद असलम का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कल्याणम की प्रेरणा से 100 जरूरतमंद मेधावी मुस्लिम छात्राओं को अपने ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क टैबलेट वितरण का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.