भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आदर्श तापड़िया हत्याकांड (Adarsh Tapadia murder case) में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal in Bhilwara) भी आंदोलनकारियों को समर्थन देने पहुंचे. बीते 10 मई की रात को शहर के शास्त्रीनगर में आदर्श तापड़िया की हत्या हो गई थी. उस हत्या में मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने के कारण भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया जा रहा है.
क्षेत्र की जनता को संबोधित करने के बाद मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में वे इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष से 70 की उम्र का सर्टिफिकेट मिल जाए तो अगले चुनाव के लिए शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगूंगा और चुनाव लडूंगा. अगर टिकट नहीं मिला तो मैं पार्टी में रहकर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा. राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा है कि राज्यसभा की 4 सीटों पर दंगल है. इसके लिए अन्य पार्टियों भी कोशिश कर रही हैं.
पढ़ें. राजस्थान पुलिस सक्षम लेकिन राजनीतिक दबाव में काम करना मुश्किल: गुलाब चंद कटारिया
न्याय होते नहीं दिख रहा इसलिए उठ रहे सवाल
भाजपा के पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह इसलिए लग रहे हैं कि क्योंकि न्याय होते हुए दिखना चाहिए. उस दृष्टि से हमें मामले में न्याय होते हुए नहीं दिख रहा है, बल्कि पक्षपात हो रहा है. इस बात का निराकरण होना चाहिए इसीलिए यहां धरना दिया जा रहा है. प्रदेश में जगह-जगह घटनाएं होने के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि सरकार लंगड़ी है और चल नहीं पा रही है. सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. प्रदेश की जनता अगले साल विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है और वह इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
विधायक मेघवाल ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष मुझे 70 वर्ष की उम्र का राजनीतिक सर्टिफिकेट दे दे, भले ही मेरी उम्र 90 वर्ष की हो गई हो. उन्होंने कहा कि मैंने वैसे तो ये बात मजाक में कही थी लेकिन वास्तविकता में ये हो जाए तो मुझे कोई एतराज भी नहीं होगा. 70 का सर्टिफिकेट मिल जाएगा तो आने वाला चुनाव भी शाहपुरा से ही लड़ूंगा. भाजपा अगर मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं संगठन में रहकर उसकी मजबूती के लिए काम करता रहूंगा.
राज्यसभा चुनाव को लेकर ये कहा...
वहीं प्रदेश में 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें कांग्रेस को दो व भाजपा को 1 सीट पर बहुमत है. मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस को 2 सीटों पर और एक पर भाजपा को बहुमत है. 4 सीट पर स्पष्ट बहुमत नहीं है. राज्यसभा की 4 सीट दंगल की सीट हो गई है. दंगल की सीट जीतने के लिए हर कोई अपनी-अपनी कोशिश कर रहा है. पार्टियां भी अपनी-अपनी कोशिश कर रही हैं. चौथी सीट के लिए जिस तरह का वातावरण बन रहा है और जो स्थिति है उसकी भविष्यवाणी मैं अभी नहीं कर सकता.